बरेली: एमबीबीएस के परीक्षा फार्म 10 जनवरी से भरे जाएंगे

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एमबीबीएस के परीक्षा फार्म भरने की तिथियां निर्धारित कर दी हैं। परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल पूरक परीक्षा (बैच 2020), एमबीबीएस द्वितीय प्रोफेशनल एवं तृतीय प्रोफेशनल भाग एक व दो) मुख्य परीक्षा जनवरी 2023 के परीक्षा फार्म 10 जनवरी से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
ये भी पढ़ें- बरेली: दलालों से रहें सावधान, रुपये मांगने पर न दें जानकारी
छात्र ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकते हैं। परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 जनवरी है। अभ्यर्थियों को 21 जनवरी तक परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। 24 जनवरी तक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र महाविद्यालय में जमा करने होंगे और महाविद्यालयों को आवेदन पत्र ऑनलाइन सत्यापित करने होंगे। सभी प्राचार्यों को निर्देश हैं कि परीक्षा फार्म सत्यापित करते समय सावधानी बरतें, किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए महाविद्यालय उत्तरदायी होगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: भाजपा से मनोज सक्सेना नामांकन कराने पहुंचे, लखनऊ तक मची खलबली