जोगीनवादा गोलीकांड: चार और आरोपी नामजद, गैर जमानती वारंट जारी, दो की संपत्ति कुर्क करने का आदेश

बरेली, अमृत विचार: बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा गोली कांड की विवेचना में चार और आरोपियों का नाम शामिल किया गया है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस की अर्जी पर कोर्ट ने इन चारों आरोपियों का गैर जमानती वारंट जारी किया है। जबकि दो आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने के लिए कोर्ट ने आदेश जारी कर दिया है। जल्दी ही पुलिस आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने का आदेश घरों पर चस्पा करेगी।
जोगीनवादा की रहने वाली अधिवक्ता रीना सिंह के अनुसार उनके परिवार की मोहल्ले के ही सौरभ राठौर समेत अन्य लोगों से रंजिश चल रही है। पिछले साल आठ दिसंबर की शाम उनके पति लखन सिंह स्कूटी से घर आ रहे थे तो आरोपियों ने रोककर हमला कर दिया। बीचबचाव में आए लखन के भाई सूरजभान, प्रेमपाल और दरबारी लाल से भी मारपीट की। लाठी-डंडों और नाजायज असलहों से किए हमले में सूरजभान व लखन के पैर और प्रेमपाल के पेट में गोली लगी।
दरबारी लाल के एक पैर में फ्रैक्चर हो गया। रीना सिंह की तहरीर पर जोगीनवादा निवासी सौरभ राठौर, उसके भाई टिंकू राठौर, रजत राठौर, शिवम राठौर, आकाश राठौर, विशाल, हिमालय राठौर, अमित राठौर, लालू पटेल, अभिषेक तमंचा, गोपाल मिश्रा समेत कई अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। कई आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है लेकिन टिंकू राठौर और अभिषेक तमंचा फरार चल रहे हैं।
एसएसपी ने दोनों के खिलाफ 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस की रिपोर्ट पर दोनों की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि विवेचना में रामगोपाल मिश्रा, रजत राठौर, हिमालय राठौर और अमित राठौर के नाम भी प्रकाश में आए हैं। इनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया गया, लेकिन ये फरार हो गए। इन चारों का गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें- बरेली में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, SSP ने 39 दरोगा और चौकी प्रभारी बदले, देखें लिस्ट