Shivanshu murder case : नौवीं के छात्र की हत्या कर फंदे से लटकाया था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुला राज

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रेम-प्रसंग में हुई थी नौवीं के छात्र की हत्या, पुलिस ने मामले का खुलासा कर हत्यारोपियों को भेजा जेल

Ninth class student murdered in Bahraich :  जिले के पयागपुर थाना अंतर्गत हंसुआररा गांव में लापता नौंवी के छात्र शिवांशु (16) का शव घर से थोड़ी दूरी पर फूस के छप्पर में फंदे से लटकता हुआ था। इसके बाद परिजनों ने बेटे की हत्या करने की आशंका जातते हुए कार्रवाई करने की मांग की थी। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने शक के आधार पर पड़ोसी को उठाया और उससे पूछताछ की। जिसके बाद पड़ोसी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। जांच में पता चला कि पड़ोसी ने प्रेम-प्रसंग के चलते छात्र की हत्या कर उसके शव को फंदे से लटका दिया था। फिलहाल, पुलिस ने शिवांशु हत्याकांड का पर्दाफाश का हत्यारोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

 गौरतलब है कि 25 मार्च को पयागपुर थाना क्षेत्र के हसुआपुर गांव में नौवीं के छात्र शिवांशु का शव उसके घर से थोड़ी दूर फूंस के छप्पर में फंदे से लटकता मिला था। एसपी सिटी रामानंद प्रसाद कुशवाहा के मुताबिक, छात्र के घर वालों ने बेटे की हत्या की आशंका जातते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गला दबाए जाने से मौत होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस जांच में पता चला कि  शिवांशु का पड़ोस की एक किशोरी से प्रेम प्रसंग था।

बीते 24 मार्च की दोपहर करीब एक बजे शिवांशु अपनी कथित प्रेमिका को मोबाइल दे रहा था, तब लड़की के घर वालों ने उसे देख लिया था। उसी रात नौ बजे शिवांशु ने किशोरी को अपने घर के सामने स्थित छप्पर से ढकी जगह पर बुलाया था। उनके मुताबिक, घर वालों ने लड़की को नहीं जाने दिया और लड़की के भाई ने मौके पर पहुंच कर डंडे से शिवांशु का गला दबा दिया और हत्या को आत्महत्या का रूप देने के उद्देश्य से उसके गले में फंदा लगाकर उसी छप्पर में लटका दिया। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें:- Lucknow Cylinder blast: बारी-बारी से फटते रहे सिलेंडर, 250 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर खाक, देखें Video

संबंधित समाचार