लखीमपुर खीरी: पलिया में बस कंपनी के मैनेजर की संदिग्ध हालात में मौत, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

पलिया कलां, अमृत विचार: पलिया में एक निजी बस कंपनी के मैनेजर की बुधवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह सड़क किनारे खून से लथपथ बेहोशी की हालत में मिले थे। स्थानीय लोगों ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, मृतक बलविंदर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, निवासी गांव कबीरगंज, थाना हजारा (जनपद पीलीभीत), पलिया में एक निजी बस कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। बुधवार सुबह लगभग आठ बजे वे घर से कार्यालय के लिए निकले थे। कुछ देर बाद लोगों ने उन्हें बस कार्यालय के बाहर सड़क किनारे खून से लथपथ बेसुध पड़े हुए देखा और तुरंत पुलिस व बस कंपनी के संचालक को सूचना दी।

सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने बलविंदर को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिजन बिलखते हुए अस्पताल पहुंचे, वहीं सहकर्मियों में भी शोक की लहर दौड़ गई।

मौके पर मौजूद कुछ बसकर्मी और दुकानदारों ने बताया कि बलविंदर नशे के आदी थे और बीते कुछ दिनों से तनाव में भी दिख रहे थे। बुधवार सुबह उन्होंने स्वयं को अस्वस्थ बताते हुए एक मेडिकल स्टोर से कोई दवा ली थी। इसके बाद वे सड़क किनारे इस हालत में पाए गए।

थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच जारी है। अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: रमुआपुर में चूल्हे पर रखी कढ़ाई में भड़की आग, सात घर जलकर राख

संबंधित समाचार