Kanpur News : उर्सला में डिजिटल एक्स-रे मशीन का प्रिंटर हुआ खराब, मरीज जांच के लिए भटक रहे

Kanpur News कानपुर के उर्सला अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन का प्रिंटर खराब।

Kanpur News : उर्सला में डिजिटल एक्स-रे मशीन का प्रिंटर हुआ खराब, मरीज जांच के लिए भटक रहे

Kanpur News कानपुर के उर्सला अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन का प्रिंटर खराब हो गया। जिस वजह से मरीजों को बाहर से जांच करानी पड़ रही। इमरजेंसी में मोबाइल पर रिपोर्ट दी जा रही।

कानपुर, अमृत विचार। Kanpur News उर्सला अस्पताल की डिजिटल एक्स-रे मशीन का प्रिंटर खराब हो गया है, जिसके चलते मरीज और तीमारदार परेशान हो रहे हैं। उन्हें बाहर से महंगी जांच करानी पड़ रही है। अस्पताल प्रशासन ने कंपनी को प्रिंटर सही कराने के लिए पत्र लिखा है। केवल इमरजेंसी और विशेष मामलों में मरीजों को मोबाइल पर रिपोर्ट भेजी जा रही है। 

शहर के जिला अस्पताल उर्सला में कानपुर समेत आसपास के जनपदों से मरीज इलाज के लिए आते हैं। उन्हें मेडिसिन, सर्जरी और अस्थि रोग विभाग की ओपीडी से उनकी समस्या के मुताबिक डिजिटल एक्स-रे की सलाह दी जाती है। अस्पताल में डिजिटल और सामान्य एक्स-रे की सुविधा है, लेकिन पिछले सात दिनों से डिजिटल एक्स-रे मशीन खराब है। सामान्य एक्स-रे में पहले ही तकनीकी खराबी थी।

गुरुवार को नौबस्ता धोबिन पुलिया से बुजुर्ग रामदेवी को उनके परिजन स्ट्रेचर पर लेकर पहुंचे, लेकिन उनकी जांच नहीं हो सकी। इसी तरह रामबाग से अभिलाषा भी आईं थी। उनकी जांच भी नहीं हो सकी। निदेशक डॉ. एसपी चौधरी ने बताया कि डिजिटल मशीन खराब नहीं है। उसके प्रिंटर में कुछ समस्या आ रही है। प्रिंटर की वजह से एक्स-रे की फिल्म नहीं निकल पा रही है। कंपनी को पत्र लिखा गया है। एक या दो दिन में सही हो जाएगी। मरीजों को मोबाइल पर रिपोर्ट दी जा रही है।