Kanpur: अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर, केडीए ने बिनगवां में खाली कराई 10 करोड़ रुपये की जमीन, कब्जेदारों को मिली चेतावनी

कानपुर, अमृत विचार। बिनगवां में केडीए की जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं। बुधवार को ऐसे ही कब्जों पर बुलडोजर की कार्रवाई हुई। केडीए अधिकारियों ने 10 करोड़ रुपये कीमत की 5 हजार वर्ग मीटर जमीन खाली करा ली। इस दौरान कब्जेदारों को चेतावनी भी दी गई कि यदि दोबारा कब्जे किये तो एफआईआर कराई जायेगी।
केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गब्र्याल निर्देश पर बुधवार को विशेष कार्याधिकारी भूमि बैंक (जोन-3) अजय कुमार एवं प्रभारी अधिकारी भूमि बैंक (जोन-4) के नेतृत्व में टीम बिनगवां पहुंची। यहां आराजी संख्या 432, 670, और 675में अवैध कब्जे के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। प्राधिकरण स्वामित्व की लगभग 5000 वर्ग मीटर भूमि पर अवैध रूप से किये हुये स्थायी व अस्थायी निर्माण एवं बाउण्ड्रीवाल को जेसीबी के माध्यम गिराया गया।
कब्जेदारों को चेतावनी दी गयी कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया जाता है तो आईपीसी की सुसंगत धाराओं में नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी। कार्रवाई में अवर अभियन्ता अर्पण सिंह, अमीन अंकुर पाल, शिव प्रकाश, संजय पाल, प्रदीप कुमार एवं प्रवर्तन अनुभाग के सुपरवाइर एवं क्षेत्रीय पुलिस बल मौजूद रहा।
रूमा में 5 बीघा में की गई प्लाटिंग ध्वस्त
मौजा रूमा में आराजी संख्या-75, 78/1, 79 में कृष्ण कुमार यादव, सर्वेश कुमार यादव द्वारा अवैध रूप से 5 बीघा क्षेत्रफल में की गई प्लाटिंग केउए ने ध्वस्त करा दी। विशेष कार्याधिकारी सत शुक्ला के नेतृत्व में सहायक अभियंता सीके चतुर्वेदी व समस्त प्रवर्तन जोन-1 स्टाफ, विभागीय सुरक्षा बल व स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से कार्रवाई की गई।