अर्जुन कपूर की फिल्म कुत्ते के गाना 'फिर धन ते नान' का टीजर रिलीज
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर की आने वाली फिल्म कुत्ते के गाना ‘फिर धन ते नान’ का टीजर रिलीज हो गया है। बॉलीवुड फिल्मकार विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कुत्ते’ में अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में अर्जुन कपूर पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें:-एक्टर अक्षय कुमार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, नई फिल्म सिटी परियोजना को लेकर बताया उत्साहित
फिल्म कुत्ते में अर्जुन कपूर के अलावा नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा, तब्बू, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान और शर्दुल भारद्वाज भी नजर आएंगे।'फिर धन ते नान' का टीजर रिलीज हो गया है। इस गाना में अर्जुन कपूर और तब्बू का शानदार डांस देखने को मिल रहा है।
Vibe ✅
— arjunk26 (@arjunk26) January 5, 2023
Swag ✅
Music 💯
Set the dance floor on 🔥🔥 by grooving to the tunes of #PhirDhanTeNan, song out now! 🪩🕺💃
Song Link: https://t.co/J4sqEIRmva#Kuttey In Cinemas 13th Jan#Tabu #NaseeruddinShah @konkonas #KumudMishra #RadhikaMadan #ShardulBhardwaj pic.twitter.com/tHOjlge6It
गौरतलब है कि कुत्ते का निर्माण लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स के बैनर तले लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज ने किया है। वहीं, इसे गुलशन कुमार और भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। आसमान भारद्वाज निर्देशत यह फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है।यह फिल्म 13 जनवरी 2023 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें:-फिल्म 'अखंड' का हिंदी वर्जन इस दिन सिनेमा घरों में होगी रिलीज