रायपुर में मौसम खराब, दो विमानों को भेजा गया दूसरे Airport

रायपुर में मौसम खराब, दो विमानों को भेजा गया दूसरे Airport

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खराब मौसम के कारण विमानों को उतरने में परेशानी का सामना करना पड़ा जिससे दो विमानों को अन्य राज्यों के विमानतल पर भेजा गया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़: धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही स्थगित

स्वामी विवेकानंद विमानतल के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर में खराब मौसम के कारण दृश्यता में कमी आ गई थी, जिसके कारण एआईसी 651 (मुंबई से रायपुर) और आईजीओ 6687 (अहमदाबाद से रायपुर) विमानों को नागपुर और भुवनेश्वर की ओर मोड़ दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि उड़ान संख्या एआईसी 651 को सुबह 11:53 बजे तथा आईजीओ 6687 को दोपहर 12:37 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर उतरना था।

ये भी पढ़ें -