छुट्टी में भी छात्रों को स्कूल बुलाने पर लखनऊ डीआईओएस का सीएमएस प्रबंधन को नोटिस

अमृत विचार लखनऊ। शीतलहर की छुट्टियां घोषित होने के बावजूद सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में छात्र-छात्राओं को स्कूल बुलाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से नोटिस जारी की गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार की ओर से मंगलवार को सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के प्रबंधक के नाम से जारी की गई नोटिस में कहा है कि शीतलहर और अत्यधिक ठंड के चलते जिलाधिकारी ने समस्त बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों में चार से 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है।
इसके बावजूद सीएमएस की ओर से छात्र-छात्राओं पर बिना ड्रेस के स्कूल आने का दबाव बनाया जा रहा है। इस मामले को लेकर कई अभिभावकों ने जिलाधिकारी और डीआईओएस से मोबाइल पर शिकायत की है। इसका संज्ञान लेते हुए डीआईओएस की ओर से प्रबंधक के नाम नोटिस जारी कर कहा गया है कि घोषित छुट्टी के दिनों में समस्त शाखाओं के प्रधानाचार्यों को निर्देशित करें कि विद्यालय में किसी तरह का शिक्षण कार्य न कराया जाए। अन्यथा सरकारी आदेश की अवहेलना एवं छात्र-छात्राओं के जीवन से खिलवाड़ किया जाने के तहत कार्रवाई भी की जा जाएगी।
ये भी पढ़े:- UP में अब एक ही आयोग से होगा शिक्षकों का चयन, CM योगी ने दिए ‘शिक्षा सेवा चयन आयोग’ के गठन का निर्देश