अयोध्या : रामलला के विग्रह के लिए देश के प्रतिष्ठित मूर्तिकारों की बनेगी कमेटी
अब श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव ने भी राहुल गांधी की यात्रा की प्रशंसा की

अमृत विचार, अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बुधवार को प्रस्तावित बैठक से पहले सर्किट हाउस में तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि बैठक में रामलला की प्रतिष्ठा के लिए प्रस्तावित विग्रह पर विशेष विमर्श किया जाएगा। उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की यात्रा का संघ परिवार व प्रधानमंत्री की ओर से कभी विरोध नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि इस सर्दी के मौसम में एक नौजवान की ओर से तीन हजार किमी. की यात्रा प्रशंसनीय है। इसका समर्थन हम सभी करते हैं।
उधर, तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष महंत गोविंद देव गिरि ने भी कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का नारा अच्छा है। भारत को जुड़ना ही चाहिए। उन्होंने राम मंदिर से सम्बन्धित सवाल पर कहा कि यहां उड़ीसा, कर्नाटक व महाराष्ट्र से मूर्ति कला के तीन विशेषज्ञ आमन्त्रित किए गये हैं जो कि रामलला के स्वरूप व रंग-रूप के साथ अन्य विषयों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि बैठक में इन विशेषज्ञों की कमेटी बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि संस्था की मंशा है कि रामलला का विग्रह सर्वमान्य और उत्तम हो। इसके साथ श्रद्धालु उनसे श्रद्धा के साथ जुड़ सकें। तीर्थ के यह दोनों पदाधिकारी भवन निर्माण समिति चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र से भेंट करने पहुंचे थे।
मणिराम छावनी में होगी बैठक
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की त्रैमासिक बैठक बुधवार को होगी। मणिराम छावनी में अपराह्न तीन बजे से प्रस्तावित इस बैठक से पहले सभी ट्रस्टी रामलला का दर्शन कर निर्माणाधीन मंदिर का अवलोकन करेंगे। मंदिर आंदोलन की फायर ब्रांड वक्ता साध्वी ऋतम्भरा के गुरुदेव एवं वयोवृद्ध संत स्वामी परमानंद भी यहां पहुच गये हैं। विहिप नेता कामेश्वर चौपाल का भी आगमन हो गया है।
यह भी पढ़ें:-कानपुर : इरफान सोलंकी को जेल में लगी ठंड, तबियत बिगड़ी