बरेली में मुख्यमंत्री का आगमन, विकास की 132 परियोजनाओं का होगा उद्घाटन

बरेली, अमृत विचार: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब एक अप्रैल को जिले में आ सकते हैं। अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं। नवाबगंज में अधकटा नजराना में अटल आवास का लोकार्पण करने के लिए आ रहे मुख्यमंत्री करीब 932 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास कर करेंगे।
नवाबगंज तहसील क्षेत्र में अधकटा नजराना में श्रमिकों के बच्चों के लिए 73 करोड़ की लागत से अटल आवासीय विद्यालय बनकर तैयार है। इसके लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री के 27 मार्च को आने की संभावना थी। अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम स्थगित हो गया था। शुक्रवार को लखनऊ से फिर सीएम के आने के संकेत मिलते ही अफसर हरकत में आ गए।
सीएम के हाथों में अन्य परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास कराने की तैयारी भी तेजी से चल रही है। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। अब तक 932 करोड़ की 132 परियोजनाएं सूचीबद्ध की गई हैं। इसमें प्रमुख तौर पर 52 करोड़ से बल्लिया-शीशगढ़ मार्ग, रामगंगा पर ओवरब्रिज बनाने, सिंचाई विभाग की चुरैली पद्धति से बनाई जाने वाली योजना, राजकीय महाविद्यालय रिछा समेत अन्य कार्य शामिल हैं।
बीडीए की करीब डेढ़ सौ करोड़ की 16 परियोजनाओं और नगर निगम की 16 करोड़ की दो परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास होगा। रामपुर, शाहजहांपुर रोड, बदायूं और बीसलपुर रोड पर प्रवेश द्वार के अलावा ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के अलग-अलग सेक्टरों में विकसित हो रहीं सड़क, पानी की लाइन, पीलीभीत बाईपास से नकटिया नदी तक चौड़ीकरण समेत कई अन्य कार्यों का भी शिलान्यास शामिल है।
ये भी पढ़ें- बरेली में 2832 करोड़ रुपये का बजट, आवासीय और व्यावसायिक योजनाओं को मिली मंजूरी