बरेली में मुख्यमंत्री का आगमन, विकास की 132 परियोजनाओं का होगा उद्घाटन

बरेली में मुख्यमंत्री का आगमन, विकास की 132 परियोजनाओं का होगा उद्घाटन

बरेली, अमृत विचार: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब एक अप्रैल को जिले में आ सकते हैं। अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं। नवाबगंज में अधकटा नजराना में अटल आवास का लोकार्पण करने के लिए आ रहे मुख्यमंत्री करीब 932 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास कर करेंगे।

नवाबगंज तहसील क्षेत्र में अधकटा नजराना में श्रमिकों के बच्चों के लिए 73 करोड़ की लागत से अटल आवासीय विद्यालय बनकर तैयार है। इसके लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री के 27 मार्च को आने की संभावना थी। अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम स्थगित हो गया था। शुक्रवार को लखनऊ से फिर सीएम के आने के संकेत मिलते ही अफसर हरकत में आ गए।

सीएम के हाथों में अन्य परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास कराने की तैयारी भी तेजी से चल रही है। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। अब तक 932 करोड़ की 132 परियोजनाएं सूचीबद्ध की गई हैं। इसमें प्रमुख तौर पर 52 करोड़ से बल्लिया-शीशगढ़ मार्ग, रामगंगा पर ओवरब्रिज बनाने, सिंचाई विभाग की चुरैली पद्धति से बनाई जाने वाली योजना, राजकीय महाविद्यालय रिछा समेत अन्य कार्य शामिल हैं।

बीडीए की करीब डेढ़ सौ करोड़ की 16 परियोजनाओं और नगर निगम की 16 करोड़ की दो परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास होगा। रामपुर, शाहजहांपुर रोड, बदायूं और बीसलपुर रोड पर प्रवेश द्वार के अलावा ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के अलग-अलग सेक्टरों में विकसित हो रहीं सड़क, पानी की लाइन, पीलीभीत बाईपास से नकटिया नदी तक चौड़ीकरण समेत कई अन्य कार्यों का भी शिलान्यास शामिल है।

ये भी पढ़ें- बरेली में 2832 करोड़ रुपये का बजट, आवासीय और व्यावसायिक योजनाओं को मिली मंजूरी

ताजा समाचार

लखनऊ: बिना काम प्रतिमाह 20 करोड़ से ज्यादा कमा रही रामकी कंपनी, सदन में मामला उठने के बाद जांच शुरू
Overspeeding : रोडवेज बस ने बाइक सवार दम्पति को टक्कर मारी, महिला की मौत पति की हालत नाजुक
रामपुर सांसद ने मानसिक विक्षिप्त दलित किशोरी से रेप को बताया शर्मनाक...गांव में फोर्स तैनात
Kanpur: मुख्य सचिव व डीजीपी ने परखी पीएम दौरे की तैयारी, स्नाइपर्स और रूफ टॉप ड्यूटी लगाने के निर्देश, ट्रैफिक का होगा पुख्ता इंतजाम
अमेठी : गांव में गिरी आकाशीय बिजली, महिला की मौत पर परिवार में कोहराम
बदायूं: बिना अनुमति चल रहा था निर्माण, अधिकारियों ने सील कराई मस्जिद