हल्द्वानी: डायवर्जन धराशायी, राहगीरों पर आफत आई

हल्द्वानी, अमृत विचार। नए साल पर जाम की दुश्वारियां झेलने के बाद प्रकाश पर्व पर फिर जाम ने राहगीरों की सांसें फुला दीं। जाम का आलम यह था कि इससे आईजी और एसएसपी आवास भी नहीं बचे। कोतवाली का पिछला द्वार भी बंद हो गया। जबकि शहर की अन्य सड़कों पर बुरे हालात रहे। आला अधिकारियों के लगातार प्रयास के बावजूद शहर को जाम से मुक्ति शाम के बाद ही मिली।
प्रकाश पर्व से पूर्व नए पर भी पुलिस रूट डायवर्ट कर शहर को जाम से बचाने की कोशिश की थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। अब प्रकाश पर्व पर पुलिस ने ऐन मौके पर डायवर्जन प्लान जारी किया और नैनीताल रोड से जुड़ने वाली तमाम सड़कों को सुबह नौ बजे बेरीकेड लगाकर बंद कर दिया गया।
सुबह जैसी ही नगर कीर्तन रामलीला मैदान से नैनीताल रोड पर आया तो एक ओर के यातायात को पूरी तरह बंद कर दिया गया। जबकि दूसरी ओर की सिंगल लेन सड़क पर दो तरफा यातायात शुरू कर दिया गया। इससे वाहन आमने-सामने आ गए और सड़क जाम हो गई।
आलम यह हुआ कि तिकोनिया से शुरू हुआ जाम नैनीताल बैंक तिराहे से आईजी और एसएसपी आवास होते हुए कालाढूंगी रोड अर्बन बैंक तिराहे तक पहुंच गया। वर्कशॉप लाइन से नैनीताल रोड को जुड़ने वाली सड़कें और रोडवेज से नैनीताल आने वाले वाहनों को रोक दिया गया। इससे छोटी सड़कें ब्लॉक हो गईं।
इधर, कालाढूंगी रोड के अर्बन तिराहे पर जाम की स्थिति जेल रोड तिराहे पर यातायात को रोक दिया गया। जिससे मुखानी से जेल रोड तिराहे पर आनी वाली सड़क जाम हो गई। कालाढूंगी रोड के नवाबी रोड मोड़ पर डायवर्जन से नवाबी रोड की संकरी सड़क बेहाल हो गई। इसी तरह रामपुर रोड पर सुशीला तिवारी अस्पताल से वाहनों को डायवर्ट किया गया।
कमोवेश कैंसर हॉस्पिटल-रुद्राक्ष पार्क रोड पर जाम लग गया। इधर, लोगों को जाम की दुश्वारियों से बचाने के लिए एसपी क्राइम/ट्राफिक जगदीश चंद्र और सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धौनी के साथ पूरा पुलिस अमला जुटा रहा है, लेकिन हालात सामान्य होते-होते शाम हो गई।
डायवर्जन प्लान जारी करने में पुलिस ने की देरी
हल्द्वानी। पुलिस के डायवर्जन प्लान जारी करने के वक्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल, मंगलवार को शहर का रूट डायवर्ट किया गया और इसकी सूचना भी लोगों को मंगलवार सुबह अखबारों के जरिये लगी। इससे अधिकांश लोगों तक रूट डायवर्जन की खबर पहुंच ही नहीं पायी और नतीजा लोगों ने उन्हीं रास्तों का इस्तेमाल किया, जिनका वह अन्य दिनों में करते हैं। इस कारण जाम की स्थिति बन गई।
जाम के बाद पुलिस के बदलना पड़ गया प्लान
हल्द्वानी। जाम से दुश्वारियों की खबर पुलिस तक पहुंची तो आईजी डॉ.नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी पंकज भट्ट फोन पर हालात का जायजा लिया। आईजी ने जाम दुरुस्त करने के लिए सभी थाना और चौकी प्रभारियों को सड़क पर उतरने के आदेश दिए तो एसएसपी पंकज भट्ट ने नैनीताल रोड की सिंगल लेन सड़क पर चल रहे टू लेन यातायात को रोकने के निर्देश दिए। जिसके बाद हालात कुछ सामान्य हो सके।
आधे रास्ते में रोडवेज बसों ने उतार दी सवारी
हल्द्वानी। शहर की जिन सड़कों पर छोटे वाहनों को चलने में दुश्वारियां हुईं, उन सड़कों पर बड़े वाहनों का चलना मुम्किन नहीं था। ऐसे में रोडवेज की बसों को स्टेशन तक पहुंचने के लिए काफी मशक्त करनी पड़ी। आलम यह हुआ कि कालाढूंगी पर बड़े यातायात बोझ के चलते तमाम बसों को स्टेशन जाने ही नहीं दिया गया। इससे कई बसें जेल रोड तिराहे और कुछ पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच की सड़क पर खड़ीं नजर आईं।