लखनऊ : आयुष कॉलेजों में यूजी प्रवेश को काउंसिलिंग 29 जनवरी से, 7 जनवरी से रजिस्ट्रेशन

लखनऊ : आयुष कॉलेजों में यूजी प्रवेश को काउंसिलिंग 29 जनवरी से, 7 जनवरी से रजिस्ट्रेशन

अमृत विचार, लखनऊ। उप्र में आयुष (आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं यूनानी) कॉलेजों की स्नातक सीटों पर प्रवेश के लिए 29 जनवरी से पहली काउंसिलिंग शुरू होगी। पिछली गड़बड़ियों से बचने के लिए निर्णय लिया गया है कि काउंसिलिंग के दौरान अभ्यर्थी की मेरिट का मिलान, नोडल कॉलेज में नीट से प्राप्त(एनआईटी) सूची से किया जायेगा। इसके बाद एडमिशन लेने वाले कॉलेजों को भी समस्त प्रपत्र एवं मेरिट का मिलान करना होगा।

यूपी आयुष यूजी काउंसिलिंग बोर्ड (आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी निदेशक की संयुक्त समिति) के अध्यक्ष डॉ.पीसी सक्सेना ने बताया कि बीते साल की गड़बड़ियों को देखते हुये, 29 जनवरी से 3 फरवरी तक प्रस्तावित काउंसिलिंग में निष्पक्षता बनाये रखने के लिए परंपरागत व्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन किये गये है। इस साल सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा काउंसिलिंग करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद (बीएएमएस) के सरकारी कॉलेजों में 563 और प्राइवेट में 4154 सीटें हैं। होम्योपैथी (बीएचएमएस) की सरकारी सीटें 979 और निजी में 200 और यूनानी (बीयूएमएस) की 150 सीटें सरकारी कॉलेज में व 665 सीटें प्राइवेट कॉलेज की शामिल हैं।

इसके लिए निदेशालय स्तर पर सुचिता बनाये रखने के लिए अलग-अलग अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए आगामी 7 से 11 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

काउंसिलिंग बोर्ड के सचिव एवं होम्योपैथ उप्र के निदेशक डॉ.अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि काउंसिलिंग के माध्यम से सरकारी आयुष कॉलेजों की 1692 व प्राइवेट कॉलेजों में 5019 सीटों पर प्रवेश होना है। इसके लिए पहली काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए 7 से रजिस्ट्रेशन कराने वाले अथ्यर्थियों की प्रादेशिक सूची 14 जनवरी को सार्वजनिक की जायेगी। इसके बाद 15-16 जनवरी में अभ्यर्थियों से ऑनलाइन च्वाइस (प्राथमिकता) व डाक्यूमेंट, मांगने के बाद 17 जनवरी सीटों की उपलब्धता (कॉलेजवार) सार्वजनिक की जायेगी। जिसके बाद ही काउंसिलिंग में बैठ सकेंगे।

यह भी पढ़ें:-गोंडा : हत्यारोपी को आजीवन कारावास की सजा, 50 हजार का जुर्माना