जौनपुर: लोक निर्माण विभाग के बाबू को एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार
ठेकेदार से भुगतान करने के लिए कमीशन के रूप में लिया गया 45 हजार बरामद

जौनपुर, अमृत विचार। जफराबाद थाना क्षेत्र में सोमवार को सुबह 11:30 बजे एंटी करप्शन टीम ने पीडब्ल्यूडी के बाबू को रिश्वत लेते हुए ₹45 हजार के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद बाबू को गिरफ्तार कर जफराबाद थाने ले जाकर कार्रवाई की और जफराबाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
पीडब्ल्यूडी विभाग में ठेकेदार विपुल कुमार सिंह निवासी ग्राम आलापुर हवेली थाना मीरगंज ने बीते 30 दिसंबर को एंटी करप्शन टीम को पीडब्ल्यूडी विभाग के कनिष्क लिपिक योगेंद्र कुमार यादव निवासी डीहज हनिया थाना बक्शा की 4 लाख 50 हजार भुगतान के एवज में 12 प्रतिशत रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। इसके अलावा एंटी करप्शन टीम को रिश्वत मांगते हुए मोबाइल से वॉइस रिकॉर्डिंग भी दी। वहीं वॉइस रिकॉर्डिंग को सुनने के बाद एंटी करप्शन टीम अपनी तैयारी में लग गई।
बाबू को दबोचने के लिए सोमवार को सुबह 11:30 पीडब्ल्यूडी विभाग ऑफिस के ठीक सामने चाय की दुकान पर ठेकेदार ने रिश्वत के देने के लिए बाबू को फोन करके बुलाया। बाबू ने जैसे ही रिश्वत का पैसा अपने हाथ में पकड़ा एंटी करप्शन टीम ने उसे दबोच लिया।
टीम की प्रभारी संध्या सिंह ने बताया कि ठेकेदार विपुल कुमार सिंह मीरगंज थाना क्षेत्र के बभनियाव गांव में नहर की पुलिया के कार्य का भुगतान 4 लाख 50 हजार ठेकेदार को कर दिया गया था। उक्त भुगतान का 12 परसेंट कमीशन बाबू जोगेंद्र द्वारा मांगा जा रहा था। गिरफ्तार करने वाली टीम उपेंद्र सिंह यादव, निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, शैलेंद्र, पुनीत कुमार सिंह, आशीष शुक्ला, सुमित कुमार, सुधीर कुमार, अश्वनी कुमार पांडे सम्मिलित रहे।
ये भी पढ़ें - जौनपुर: ट्रेलर और बस की टक्कर में दोनों चालक सहित तीन घायल