कौशांबी: भूत-प्रेत का डर दिखाकर तांत्रिक ने लूटी किशोरी की आबरू
1.jpg)
कौशांबी। यूपी के कौशांबी जिले में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक तांत्रिक ने भूत प्रेत का साया दूर करने के नाम पर एक 14 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ घिनौनी वारदात का अंजाम दिया। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है नाबालिक लड़की कई सालों से बीमार थी।
इसी का फायदा उठाकर तांत्रिक ने झांडफूंक के बहाने सुनसान जगह पर ले जाकर किशोरी के साथ रेप किया। पीड़ित के पिता के तहरीर पर पुलिस आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ करके जेल भेज दिया है। वहीं पीड़ित नाबालिक को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज कर कार्रवाई में जुट गई है।
पीड़ित परिवार ने बताया कि झाड़ फूंक कर बेटी की बीमारी दूर करने का दावा करते हुए वह उसे घर से दूर सुनसान जगह पर ले कर चला गया। शाम लगभग साढ़े 7 बजे नाबालिक साथ दुष्कर्म किया, जब बेटी रोती हुई आई और उसने अपनी मां से आपबीती सुनाई तो उसे सुनकर मां सन्न रह गई।
यह भी पढ़ें:-रामपुर : वन कर्मी ने तमंचे से वन दरोगा पर झोंका फायर, बाल-बाल बचे