बरेली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगा नए साल की बधाई देने का तांता

बरेली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगा नए साल की बधाई देने का तांता

बरेली, अमृत विचार। एक समय था जब फेसबुक, वाट्सअप, ट्विटर आदि का जमाना नहीं था। इस दौरान नए साल पर एक दूसरे को बधाई देने के लिए लोग ग्रीटिंग कार्ड का उपयोग करते थे। नए साल से 15 दिन पहले लोग इसे अपने मित्रों-सगे संबधियों को भेज कर नए साल की शुभकामनाएं दिया करते थे। लेकिन आधुनिकता के इस दौर में अब इसका चलन खत्म सा हो गया है।

ये भी पढ़ें- भारत में  नहीं होगा कोरोना ज्यादा प्रभावशाली, जानें वजह

केवल छोटे-छोटे स्कूल के बच्चों में ही यह चलन देखने को मिल रहा है। इसका कारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। नए साल को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आज सुबह से ही बधाई देने वालों का ताला लगा रहा। फेसबुक से लेकर वाट्सअप पर लोग अपने मित्रों रिश्तेदारों को नए साल के आगमन की बधाई देते नजर आए।

ये भी पढ़ें- बरेली: जाते-जाते साल 2022 का आखिरी दिन भी करा गई कड़ाके की ठंड का अहसास

ताजा समाचार