बरेली: जाते-जाते साल 2022 का आखिरी दिन भी करा गई कड़ाके की ठंड का अहसास
बरेली,अमृत विचार। शीतलहर से ठिठुरते हुए लोगों को शनिवार को कोई राहत नहीं मिली। सुबह-शाम और रात में ठंड ने लोगों को कंपकंपाने को मजबूर किया। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जिले में सर्दी इस समय पूरे चरम पर है। सर्दी का आलम यह है कि सुबह को आठ बजे से पहले ओर शाम को आठ बजे के बाद आवाजाही कम हो रही है।
ये भी पढ़ें- बरेली: इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर सूफी संत की मजार सभी धर्मों की आस्था का केंद्र
शनिवार की दोपहर तक सूरज नहीं निकलने से सर्दी का सितम बढ़ गया। सर्दी के चलते रेलवे स्टेशन ओर रोडवेज बस अड्डे पर भी अधिक भीड़ नहीं दिखाई दी। सर्दी को देखते हुए पटेल चौक, शाहमतगंज, कुतुबखाना सहित कई चौराहों पर लोग आग जलाकर हाथ सेकते नजर आए। दिन छोटे व रात बड़ी होने के कारण शाम 5.30 के बाद अंधेरा पसर जाता है। शीतलहर का प्रकोप होने से देर शाम के समय सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है।
अलाव के नाम पर नगर निगम कर रहा खानापूर्ती
नगर निगम की ओर से ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था प्रतिवर्ष की जाती है, लेकिन इस बार कुछ चुनिंदा चौराहों पर ही अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। देर शाम आवागमन करने वाले राहगीरों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। राहत पाने के लिए लोग कागज पॉलीथिन आदि को जलाकर अलाव ताप रहे हैं। रोडवेज बसों में घट रही यात्रियों की संख्या शीतलहर के चलते अधिकांश बाहर जाने वाले यात्री ही मजबुरी में यात्रा कर रहे है। जिस वजह से रोडवेज बसों में यात्रियों की संख्या काफी कम हो रही है। जिससे रोडवेज को रोज लाखों रूपये के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
सीएमओ ने दी सलाह- ठंड से बचें, बंद कमरे में कोयला न जलाए
शीतलहर से बचाप के लिए सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि जहां तक संभव हो रात में और सुबह-सुबह घर के अंदर रहें। जरूरी होने पर ही दिन में घर से बाहर जाए। अनेक सतह के ढीले, ऊनी कपड़ो का प्रयोग करें। जुकाम, नाक बहने, नाक से खून आने की स्थिति में तत्काल डॉक्टरों को दिखाए।
उन्होंने कहा कि सर्दी में खान-पान का भी विशेष ध्यान रखें। जिसमें पर्याप्त विटामिन सी शरीर को मिले। इसके प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। खाली पेट घर से बाहर न जाए। गर्म पेय पदार्थ चाय, काफी, गुनगुने पानी का सेवन करें। बच्चों, बुजुर्गों, कमजोर लोगों की विशेष देखभाल करें। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बंद जगह, कमरे में कोयला न जलाएं, क्योकि इससे निकलने वाली जहरीली गैस कार्बन मोनो ऑक्साइड घातक हो सकती है।
ये भी पढ़ें- बरेली: अंधकार में नौनिहाल, कैसे बचेगा देश का भविष्य?