रुद्रपुर: ट्रांजिटकैंप-शिवनगर मुख्य मार्ग पर शराब की दुकान खुलने से भड़के लोग

रुद्रपुर, अमृत विचार। ट्रांजिटकैंप-शिवनगर मुख्य मार्ग के बीचोंबीच खुली शराब की दुकान के खिलाफ स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। जिसके चलते स्थानीय लोगों ने दुकान के सामने धरना देकर विरोध जताया। उनका कहना था कि शराब की दुकान खुलने से वार्ड का माहौल बिगड़ जाएगा। इसके अलावा धार्मिक भावनाएं भी आहत होगी। उन्होंने आगाह किया यदि जल्द ही दुकान को नहीं हटाया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
शनिवार को पार्षद मोनू निषाद एवं पूर्व सभासद दिलीप अधिकारी सहित स्थानीय लोग मुख्य मार्ग पर इकठ्ठा हुए। जिसके बाद उन्होंने नई खुली शराब की दुकान के सामने धरना प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि ट्रांजिट कैंप घनी आबादी वाला इलाका है।
इससे पहले शिवनगर-ट्रांजिट कैंप मुख्य मार्ग पर गोलमैड़या के समीप नई शराब की दुकान खोली गई है। जबकि दुकान से महज 50 मीटर की दूरी पर एक स्कूल, एक धार्मिक स्थल पड़ता है। इसके अलावा मुख्य मार्ग पर हमेशा भीड़भाड़ बनी रहती है। जिसके चलते दुकान खुलने से जहां धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचेगी। वहीं स्कूली बच्चों पर इसका दुष्प्रभाव पड़ने के साथ ही जाम की स्थिति बनी रहेगी।
इससे पूरे वार्ड का माहौल बिगड़ेगा। उन्होंने प्रशासन से दुकान को तत्काल वहां से हटाने की माग की। चेताया कि यदि जल्द ही दुकान को नहीं हटाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर चंद्रशेखर गांगुली, रोबिन विश्वास, अर्जुन विश्वास, अर्जुन गंगवार, अशोक कुमार, देवकी नंदन, संजीव रस्तोगी, अजय दास, उमा सरकार, सुचेता देवी, सुनीता गंगवार समेत तमाम वार्डवासी मौजूद रहे।