Auraiya News : सूने घर से चोरों ने जेवरात व नगदी पार किये, पुलिस व फोरेंसिंक टीम घटनास्थल पर पहुंची
Auraiya News औरैया में सूने घर से चोरी।
.jpg)
Auraiya News औरैया में सूने घर से चोरों ने नगदी, जेवरात समेत लाखों का माल पार कर दिया है। सूचना पाकर पुलिस व फोरेंसिंक टीम घटनास्थल पर पहुंची है।
औरैया, अमृत विचार। Auraiya News फफूंद थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार की रात मुडेना रामदत्त गांव में सूने घर से चोरों ने लाखों रुपये की नगदी व जेवरात पार कर दिये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
गांव मुडैना रामदत्त निवासी लल्लन पाल की पत्नी सीमा देवी ने बताया कि उनकी भैंस की सींग टूट गया था। इस कारण गुरुवार की रात 11 बजे वह अपने 11 वर्षीय बेटा गगन को साथ लेकर दूसरे घर में जहां भैंस बंधी थी, सोने के लिए चली गई। घर में बाहर से ताला डाल दिया था।
मौका पाकर चोर पीछे से घर की छत पर चढ़ गए और आंगन में पड़े जाल का ताला तोड़कर घर में घुस गए। चोरों ने घर के कमरों का ताला तोड़कर उनमे रखे बक्सों का ताला तोड़ दिया। बक्सों में रखी सोने की जंजीर, मटर माला, छह अंगूठी, झुमकी, ब्रजबाला, बाला, नाक की बेसर, नाक के फूल, कंधनी, पायल, हाफ पेटी और 80 हजार रुपये नकद पार कर दिये। शुक्रवार सुबह लगभग छह बजे जब महिला घर आई तो उसने दरवाजे का ताला खोला।
लेकिन, दरवाजा अंदर से बंद था शंका होने पर उसने पुलिस को फोन कर सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को छत पर चढ़ाकर अंदर से दरवाजा खुलवाया और चोरी की घटना की जांच की। घर के कमरों में बक्से खुले पड़े थे और सामान बिखरा मिला। महिला ने बताया कि उसके पति लल्लन और बड़ा बेटा दिल्ली रहकर काम करते है। घर में वह अपने छोटे बेटे के साथ रहती है।
पीड़िता ने बताया कि चोरों ने उसके घर से करीब पांच लाख रुपये के नकदी व जेवरात पार कर दिये हैं। इस मामले में सीओ भरत पासवान के अलावा पुलिस जांच करने पहुंची। इसके अलावा फारेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।