New Year 2023 का जश्न मनाने के लिए कानपुरवासी तैयार, एक लाख शहरी देश-विदेश के लिए निकले, यहां देखें- स्थानों की लिस्ट
नये साल का जश्न मनाने के लिए कानपुरवासी तैयार है।
.jpg)
नये साल का जश्न मनाने के लिए एक लाख कानपुरवासी बाहर निकले चुके है। इससे धार्मिक स्थलों के लिए भी बंपर बुकिंग हो रही है। जिससे ट्रेनें भी फुल हो रही है।
कानपुर, अमृत विचार। कानपुरवासियों में नये साल मनाने का जोश है। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 28 दिसंबर-22 से तीन जनवरी-23 तक एक लाख से अधिक लोग देश-विदेश के टूर पर है। इसमें देश में सबसे पहले नंबर पर गोवा है। जहां जाने वाले लोग सबसे अधिक है। जबकि दूसरे नंबर पर दक्षिण भारत के केरल, त्रिवेंद्रम, मुनार क्वालम बीच और केकड़ी का टूर पैकेज है।
इसके साथ ही राजस्थान के झीलों के शहर उदयपुर, अजमेर और कोटा जाने वालों की भी संख्या अधिक रही है। इन जगहों के लिए 28 दिसंबर से जाने वालों की यात्रा शुरू होकर 4 जनवरी-2023 तक की वापसी के है। इतना ही नहीं, सर्द जगह शिमला और मनाली भी घूमने वालों की भीड़ रही है।
धार्मिक स्थलों की बुकिंग से ट्रेनें फुल
धार्मिक स्थल कामाख्या, कोणार्क, सूर्यमंदिर व जगन्नाथपुरी के दशर्न करने वालों की काफी संख्या है। पुरी में नये साल पर एक महीने समारोह चलता है। इससे कालका मेल, पुरी एक्सप्रेस, नीलांचल, उड़ीसा संपर्क क्रांति, भुवनेश्वर राजधानी समेत कई ट्रेनों में चार जनवरी तक कन्फर्म सीटें नहीं है।
टूर पैकेज की लिस्ट
स्थान पैकेज
गोवा 30 हजार से 1.10 लाख रुपये
केरल, त्रिवेंद्रम 28 से 60 हजार तक
जयपुर, उदयपुर, माउंटआबू, अजमेर 32 हजार से 65 तक
मुनार, केकड़ी 22 से 45 हजार तक
मुंबई, शिरड़ी 30 से 65 हजार तक
मनाली, शिमला 34 से 55 हजार तक
दुबई 60 हजार से 1.5 लाख तक