मंत्री संजय निषाद ने अखिलेश यादव पर खोला मोर्चा, बोले- जातियों को बना दिया फुटबॉल
पूर्ववर्ती सरकारों पर फोड़ा आरक्षण में विसंगति का ठीकरा
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में निकाय चुनाव से पहले आरक्षण के मुद्दे पर सियासी घमासान जारी है। आज राजधानी में योगी सरकार के मत्स्य विभाग के मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री काल में जातियों को आरक्षण देने के मामले में बहुत विसंगतियां की गईं। इसका नतीजा हाल ही में हमे हाईकोर्ट के फैसले के रूप में देखने को मिला है। संजय निषाद ने कहा कि 18 परसेंट के वोट कलेक्शन वाली कई छोटी जातियों को फुटबॉल बना दिया गया। हमारे बारे में किसी भी पूर्ववर्ती सरकार ने कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि मैं जिस सरकार के साथ हूं वो किसी भी अति पिछड़ा वर्ग के हक़ को नहीं मारेगी।
उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी आरक्षण के मुद्दे पर OBC वर्ग के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी है। हम जिस सरकार का हिस्सा है वह भी ओबीसी के नेतृत्व में बनी हुई सरकार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ओबीसी के हित में कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च न्यायालय के फैसले के 24 घण्टे के अंदर ओबीसी आयोग का गठन करते हुए पिछड़ा वर्ग के हित में कार्य किया है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश और देश के अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ कोई भेदभाव नही होगा और पूरी निष्ठा के साथ ओबीसी को समाज और विकास की मुख्यधारा के साथ जोड़ा जाएगा।
संजय निषाद ने कहा कि हमारी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है और हमारी निषाद पार्टी भी ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगी। उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी शुरू से ही आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने के पक्ष में रही है और उच्च न्यायालय के फैसले से यह तो स्पष्ट हो गया है कि आरक्षण में कई विसंगतिया हैं और इसे दूर किया जाना अनिवार्य है।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : कांग्रेस, भाजपा और सपा से सावधान रहें दलित और पिछड़े - मायावती