बरेली: जिला महिला अस्पताल में हार्मोंस की दवा का टोटा, मरीजों को बाहर से खरीदनी पड़ रही
बरेली,अमृत विचार। जिला महिला अस्पताल में इलाज कराने वाले गर्भवतियों को बीते एक माह से हार्मोंस की दवा डूबाजेस्ट टेबलेट नहीं मिल रही है। प्रबंधन के कई बार मेडिकल कॉरपोरेशन से मांग करने के बाद भी दवा उपलब्ध नहीं कराई गई है। मरीजों को बाहर से दवा खरीदनी पड़ रही है। हालांकि प्रबंधन बाहर से दवा की खरीद करने की बात कह रहा है।
ये भी पढ़ें- बरेली : तीन महीने से फरार चल रहा इनामी बदमाश गिरफ्तार
जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि डूबाजेस्ट टेबलेट मरीज को गर्भ को सुरक्षित रखने के लिए दी जाती है। यह मरीज को लगातार चार माह तक सेवन करने के लिए दी जाती है। इस दवा के सेवन से गर्भ गिरने व अन्य गंभीर समस्याओं से काफी हद तक बचाव होता है। कॉरपोरेशन से कई बार मांग पत्र भेजकर दवा उपलब्ध कराने की मांग की है लेकिन लंबे समय के बाद भी दवा नहीं भेजी गई है। अब मरीजों की सहूलियत के चलते स्थानीय खरीद कर दवा मंगाई जाएगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: सिंचाई कर रहे किसान की करंट लगने से मौत, परिवार में मचा कोहराम