बरेली: सिंचाई कर रहे किसान की करंट लगने से मौत, परिवार में मचा कोहराम
बरेली, अमृत विचार। खेत में सिंचाई कर रहे ग्रामीण की करंट लगने से मौत हो गई। इस खबर से परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना फरीदपुर के गांव सिमरन रायपुर के रहने वाले 40 वर्षीय धर्मवीर के बेटे मनोज ने बताया मंगलवार की देर रात उसके पिता गेहूं की फसल में सिंचाई कर रहे थे।
ये भी पढ़ें- बरेली : अवर अभियंता के निलंबन पर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन में रोष
तभी पड़ोसी रामऔतार ने अपने खेत में लगे लोहे के तार में जानवरों को भगाने के लिए करंट छोड़ दिया। जिसकी चपेट में आने से धर्मवीर बेहोश होकर गिर पड़े। इसकी जानकारी परिवार के लोगों को हुई। जिसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा धर्मवीर खेत में बेहोश अवस्था में पड़े हुए थे। आनन फानन में 108 एंबुलेंस की मदद से उनको निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों का आरोप है अगर रामऔतार अपने खेत मे करंट नहीं छोड़ता तो धर्मवीर की जान नहीं जाती। वह लोग इसकी शिकायत आला अधिकारियों से करेंगे।
ये भी पढ़ें- बरेली : कड़ाके की सर्दी ने ले ली युवक की जान !, ठंड से हुई मौत ने खोली प्रशासन के दावों की पोल