शिक्षा रूपी आधारशिला पर राष्ट्र का निर्माण होता है : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

शिक्षा रूपी आधारशिला पर राष्ट्र का निर्माण होता है : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

हैदराबाद। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को कहा कि शिक्षा रूपी आधारशिला पर राष्ट्र का निर्माण होता है और यह सभी लोगों की पूर्ण क्षमता को प्रकट करने का काम करता है। श्रीमती मुर्मू यहां नारायणगुडा में केशाहवा मेमोरियल एजुकेशन सोसाइटी के ‘आजादी का अमृत महोत्सव समारोह’ में सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुईं।

ये भी पढ़ें - UP के इन दो स्थानों के नाम में होगा बदलाव, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

बाद में छात्रों और संकाय सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि अगर आप एक व्यक्ति को शिक्षित करते हैं तो आप एक व्यक्ति को शिक्षित करते हैं, लेकिन यदि आप एक महिला को शिक्षित करते हैं तो आप पूरे परिवार को शिक्षित करते हैं।”

राष्ट्रपति ने कहा कि जब लड़कियों को शिक्षा और अवसरों तक समान पहुंच प्राप्त होती है, तो उनका प्रदर्शन प्रायः लड़कों से बेहतर होता है तथा वे प्रतिभा एवं क्षमता का एक अविश्वसनीय स्रोत हैं। राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि जब हम भविष्य की ओर देख रहे हैं, तो यह आप सभी भारत के युवा लोगों पर निर्भर करता है कि वे यह सुनिश्चित करें कि हम अपने पूर्वजों द्वारा रखी गई नींव पर निर्माण करें और अपने राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएं।

उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के भाग के रूप में हैदराबाद की मुक्ति की 75वीं वर्षगांठ का समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह इस क्षेत्र के लोगों और पूरे देश के लिए बहुत ज्यादा महत्व रखता है। मुर्मू ने कहा कि हैदराबाद एक समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विविध आबादी वाला शहर है, जिसके कारण इस शहर में विचारों और दृष्टिकोणों का मिश्रण तैयार होता है।

यह विविधता शहर की सबसे बड़ी मजबूतियों में से एक है और विकास के केंद्र के रूप में इसकी सफलता में अपना योगदान देती है। राष्ट्रपति ने कहा कि केशव मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी का सक्रियतावाद और सामाजिक जिम्मेदारी का एक समृद्ध इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि इसके मैदान में 15 अगस्त 1947 को एक ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह हुआ था, जबकि हैदराबाद में तब निजाम का शासन था।

राष्ट्रपति ने कहा कि इंटरनेट और सोशल मीडिया के युग में जब ध्यान रखने की अवधि कम होती जा रही है और संचार भी कुछ पात्रों तक सीमित है, मेरा आप से आग्रह है कि आप अपनी समझ में सुधार लाने और अपने दृष्टिकोण को व्यापक बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पढ़ें।

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र विधानसभा: विपक्ष के सदस्यों ने किया प्रदर्शन, शिंदे सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

ताजा समाचार

कानपुर में आठ घंटे Digital Arrest रहा युवक: दिल्ली आयकर विभाग का अफसर बनकर साइबर ठगों ने की वीडियो कॉलिंग, ये करने पर हुआ शक 
Bareilly: हाउस अरेस्ट हुए सपा जिलाध्यक्ष, संभल जाने से रोका...पुलिस ने जमाया डेरा
मुरादाबाद : 'संविधान की मूल भावना को अक्षुण्ण रखना सभी नागरिकों का कर्तव्य'
भाजपा नेता श्याम देव राय चौधरी का निधन, 7 बार लगातर रह चुके हैं विधायक, PM मोदी ने भी जाना था हाल
Scholarship: 15 जनवरी तक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं छात्र, जानें प्रकिया...
उन्नाव में नेट मार्केटिंग के नाम पर हजारों को फंसाकर करोड़ों रुपये ठगे: पीड़ितों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की