UP निकाय चुनाव: HC के फैसले के बाद गरमाई सियासत, अपना दल (एस) के नेता ने दिया बड़ा बयान

UP निकाय चुनाव: HC के फैसले के बाद गरमाई सियासत, अपना दल (एस) के नेता ने दिया बड़ा बयान

लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट के फैसले के मुताबिक अब यूपी में नगर निकाय चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के होगा। अब इसे लेकर सूबे के सियासत गर्मा गई है। ऐसे में अब सत्ताधारी दल भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल ने भी कोर्ट के फैसले पर कड़ी नाराजगी जताई है। 

उन्होंने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि हम इस फैसले से खुश नहीं है। इस फैसले के खिलाफ हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। उन्होंने कहा हम इस फैसल का विशेषज्ञों से अध्यन करा रहे है। उसके बाद हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। उन्होंने कहा कि बिना ओबीसी आरक्षण के निकाय चुनाव सही नहीं है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर इलाहाबाद की लखनऊ पीठ ने बड़ा फैसला दिया है। इस मामले में कोर्ट ने ओबीसी आरक्षण को  रद्द  कर दिया है।  कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि ओबीसी आरक्षण की सभी सीटें सामान्य होगी।  कोर्ट ने कहा कि ट्रिपल टेस्ट के बिना कोई आरक्षण नहीं दिया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें:-बड़ी खबर: यूपी सरकार को लगा बड़ा झटका, ओबीसी आरक्षण के बिना होगा नगर निकाय चुनाव, हाईकोर्ट ने दिया आदेश