व्यापारी तबके का शोषण कर रही है सरकारः कंछल
23.jpg)
अमृत विचार, लंभुआ, सुल्तानपुर। व्यापारी कभी गरीब एवं निरीह नहीं हो सकता है, बल्कि वह समाज सेवा के जरिए लोगों के दुख दर्द को बांटने का काम करता है। देश में 70 करोड़ लोगों का पेट भरता है। यह बातें लंभुआ नगर पंचायत में आयोजित उद्योग व्यापार मंडल के 41वें वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल ने कही।
कार्यक्रम की शुरुआत जिला अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह की अगुवाई में सैकड़ों व्यापारियों ने बाइक रैली निकालकर की और एकजुटता का संदेश दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष कंछल ने कहा कि पूरे देश में सात करोड़ व्यापारी हैं। 70 करोड़ लोगों का जीविकोपार्जन सिर्फ व्यापार से होता है। व्यापारी वर्षों से अस्पताल मंदिर मस्जिद तालाब इत्यादि बनवाने का काम कर रहा है और बाढ़ तथा सूखे की स्थितियों में भी पीड़ितों की मदद के लिए आगे आता है।
राज्य का सर्वश्रेष्ठ नागरिक व्यापारी होता है। समाज प्रेमी राष्ट्रप्रेमी तथा धर्म प्रेमी होने के बावजूद सरकार व्यापारिक तबके का शोषण कर रही है। व्यापारी नेता विजय प्रताप सिंह ने कहा कि जीएसटी में एकरूपता होनी चाहिए। अन्य प्रदेश की तरह यूपी में भी व्यापारियों का स्वास्थ्य बीमा व प्रतिष्ठान का 10 लाख का बीमा मुफ्त में होना चाहिए।
विधायक सीताराम वर्मा ने कहा कि व्यापारी समाज खुद आगे बढ़ते हुए समाज व देश को भी आगे बढ़ाने का काम करता है। हम व्यापारियों की समस्याओं का निदान कराने का हमेशा भरसक प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें:-जिला एथलेटिक्स: सब जूनियर व जूनियर चैंपियनशिप में एथलीटों ने दिखाया दम