लखनऊ: नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त होने पर प्रचंड को CM योगी ने दी बधाई 

लखनऊ: नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त होने पर प्रचंड को CM योगी ने दी बधाई 

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने नेपाल के 44वें प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्ति के लिए पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' को हार्दिक बधाई और शुभकामना देते हुए उम्‍मीद जताई है कि उनके यशस्वी नेतृत्व में भारत व नेपाल के राजनीतिक, व्यापारिक एवं सांस्कृतिक संबंधों में और अधिक प्रगाढ़ता आएगी। 

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को ट्वीट किया, ''श्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' जी को नेपाल के प्रधानमंत्री निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। नि:संदेह, आपके यशस्वी नेतृत्व में भारत व नेपाल के राजनीतिक, व्यापारिक एवं सांस्कृतिक संबंधों में और अधिक प्रगाढ़ता आएगी। जय पशुपतिनाथ!'' 

गौरतलब है कि प्रचंड (68) ने आश्चर्यजनक रूप से देउबा की पार्टी नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व वाले पांच दलों के सत्तारूढ़ गठबंधन से अलग होकर रविवार को राष्ट्रपति द्वारा निर्धारित समय सीमा समाप्त होने से पहले सरकार गठन का दावा पेश किया था, जिसके बाद राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त किया। प्रचंड तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

ये भी पढ़ें -रोपड़ जेल में बैठकर मुख्तार चलाता था रंगदारी का नेटवर्क, ED की पूछताछ में बड़ा खुलासा