बरेली: रामगंगा नगर में ढाई करोड़ से दो बेसिक स्कूलों का निर्माण करवा रहा बीडीए
62 स्कूलों में प्रोजेक्टर के लिए दिए एक करोड़ 80 लाख, शहर की सड़कों के साथ स्कूलों को भी संवार रहा, आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे दोनों स्कूल

बरेली, अमृत विचार। बीडीए शहर की आवासीय योजना, पुल व सड़कों के साथ स्कूलों को भी संवारने में जुटा है।रामगंगा नगर में ढाई करोड़ से दो प्राथमिक स्कूलों का निर्माण करवा रहा है। रामगंगा नगर में सेक्टर एक में बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूल को संवारने का जिम्मा बीडीए ने लिया है।
ये भी पढ़ें - बरेली: एसपी सिटी ऑफिस के सामने दिनदहाड़े लूट, बदमाश ई- रिक्शा में बैठी महिला का पर्स लूटकर हुए फरार
बिथरी चैनपुर ब्लाक में बिचपुरी में प्राथमिक स्कूल गौटिया में अगले सत्र से बच्चों को प्रोजेक्टर से पढ़ने का मौका मिलेगा। स्कूल की फर्श में टाइल्स लगी होगी। बैठने के लिए फर्नीचर भी आकर्षक होगा। स्कूलों में कैमरे लगाए जाएंगे। प्रधानाचार्य के कमरे में स्टील की अलमारी व मेज होगी।
स्कूल में कुर्सियों का टोटा नहीं होगा। विद्यालय में हरियाली भी होगी। कक्षा से एक से पांच तक संचालित होने वाले इन स्कूलों का भवन कान्वेंट की तरह नजर आएगा। एक स्कूल पर करीब एक करोड़ 25 लाख रुपये खर्च होंगे। बीडीए ने शहर में बेसिक शिक्षा परिषद के 62 स्कूलों में प्रोजेक्टर लगाने के लिए एक करोड़ 80 लाख रुपये दिए हैं।
बीडीए बेसिक शिक्षा परिषद के दो स्कूलों के निर्माण पर ढाई करोड़ रुपये खर्च कर रहा है।शहर के 62 स्कूलों में प्रोजेक्टर के लिए एक करोड़ 80 लाख रुपये दिए गए हैं। रामगंगा नगर में स्कूल का स्वरूप ऐसा होगा जो बेसिक शिक्षा परिषद के अन्य भवनों से अलग होगा। प्रयास होगा कि मंडल का ऐसा स्कूल भवन हो, जहां शिक्षक के साथ अभिभावक और बच्चे भी आने में गर्व करें। - जोगिन्दर सिंह, वीसी बीडीए
ये भी पढ़ें - बरेली: डेरी से लौट रही युवती से छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी देकर हुए फरार