बरेली: डेरी से लौट रही युवती से छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी देकर हुए फरार

बरेली, अमृत विचार। दुकान से दूध लेकर लौट रही युवती को अकेला देखकर मोहल्ले के रहने वाले दो लोगों ने अश्लील हरकत की। शोर मचने पर मोहल्ले के लोग वहां पर जुट गए तो आरोपी युवती को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें- बरेली: सोनू सागर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार
बारादरी की रहने वाली युवती ने बताया कि मोहल्ले के दो लोग उसे कुछ दिनों से परेशान कर रहे थे। आरोप है कि शनिवार की सुबह वह दूध लेकर घर लौट रही थी। इसी बीच मोहल्ले के रहने वाले महिपाल और नरसिंह ने उसका रास्ता रोक लिया और उसके साथ आपत्तिजनक और अश्लील हरकत करने लगे।
विरोध करने पर आरोपियों ने उसको धमकाया। शोर मचाने पर जब मौके पर लोग जुटने लगे तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर बारादरी पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- बरेली: एसपी सिटी ऑफिस के सामने दिनदहाड़े लूट, बदमाश ई- रिक्शा में बैठी महिला का पर्स लूटकर हुए फरार