मैं सांसद रहकर बेटे को मौत से नहीं बचा पाया….

मैं सांसद रहकर बेटे को मौत से नहीं बचा पाया….

अमृत विचार, लखनऊ। केंद्रीय आवास एंव शहरीय कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर लोगों से अपील कर रहे है कि अपनी बहन-बेटियां की शादी शराबी लड़कों से बिल्कुल भी न कराएं। यह शब्द कहते हुए वह भावुक हो उठे और यहां तक वह कह गए कि एक रिक्शा चलाने वाले या मजदूर एक शराबी अफसर से ज्यादा बेहतर पति साबित हो सकता है।

दरअसल केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर सुल्तानपुर जनपद के लंभुआ विधानसभा में एक नशा मुक्ति जागरुकता कार्यक्रम के तहत लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शराबी शख्स की जिंदगी बहुत छोटी होती है। कहा कि अपनी बेटी और बहनों की शादी गलती से से शराब पीने वाले शख्स से न कराएं। आगे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शराब की वजह से उनके बेटे की जान चली गई।

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने बताया कि यह बात उस वक्त की है जब मैं  सांसद था और मेरी पत्नी विधायक थी। तभी मेरे बेटे आकाश किशोर को शराब की लत गई चुकी थी और वह अपने दोस्तों के साथ शराब पीने लगा। शराब की लत से छुड़ाने के लिए बेटे को नशा मुक्ति केंद्र में भी भेजा गया ताकि शराब की लत कोसों दूर छूट जाए। बताया कि छह महीने बाद बेटे की शादी करा दी गई लेकिन शादी के बाद से वह दोबारा शराब पीने लगा। शराब की वजह से बेटे की मौत हो गई। बताया कि जब आकाश की मौत हुई तो उस वक्त उसके बेटे की उम्र महज दो साल की रही होगी। यह दर्द बंया कर केंद्रीय मंत्री की आखें नम हो गई।  

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मैं अपने बेटे को नहीं बचा सका और उसकी पत्नी विधवा हो गई। लेकिन आप अपनी बेटी और बहनों को बचा सकते हैं। बताया कि शराब की वजह से हर साल 20 लाख मौतें होती है। उन्होंने शराब से दूर रहने की लोगों से अपील की और प्रण लिया कि वह जिले को नशा मुक्त बनाएंगे।

यह भी पढ़ें-अधिवक्ता की मांग : शिक्षकों की स्पेशल टास्क फोर्स से कराई जाए जांच

ताजा समाचार