खबर का असर: बीएसए ने जारी की चिट्ठी, इन शिक्षकों के खिलाफ की जाएगी बड़ी कार्रवाई
18.jpg)
हरदोई। जिम्मेदारी से भाग कर बीएसए दफ्तर या फिर बीआरसी पर टहलने-घूमने वाले शिक्षक हों या शिक्षिकाएं, बीएसए डा. विनीता ने ऐसे लोगों पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिए चिट्ठी जारी की है। डीएम ने बीएसए को स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों की सूची भेजी थी। जिस पर 'अमृत विचार' ने खबर छापी, जिसमें सारी पोल-पट्टी खोली गई थी। उसी खबर से ब-खबर हुईं बीएसए ने ऐसे शिक्षक या शिक्षिकाओं को बाज आने की नसीहत देते हुए चिट्ठी जारी की है।
बताते चलें कि 'अमृत विचार' ने बीएसए दफ्तर के चक्कर काटने वाले शिक्षकों पर डीएम के सख्त होने की खबर छापी। उसी खबर से ब-खबर हुईं बीएसए डा.विनीता ने शनिवार को पत्रांक संख्या 19433-40/2022-23 दिनांक 24/12/2022 को चिट्ठी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि कोई भी शिक्षक,शिक्षिका या शिक्षणोत्तर कर्मी बगैर अनुमति के बीएसए दफ्तर या फिर बीआरसी पर टहलता हुआ देखा जाएगा।
उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बीएसए ने यह भी कहा है कि ऐसा करने वाले अगर फिर भी बाज़ नहीं आते हैं तो उनके बीईओ की जवाबदेही होगी। बीएसए डा.विनीता का कहना है कि सभी को शासन की जो मंशा है,उसी के तहत काम करना होगा। शिक्षक हों या शिक्षिका,हर किसी को अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन करना चाहिए।
चिट्ठी ने की सिट्टी-पिट्टी गुम
बीएसए डा.विनीता की चिट्ठी सभी को भेज दी गई है। इस चिट्ठी ने उन तमाम लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुम कर दी है,जो ड्यूटी से नहीं बल्कि ड्यूढ़ी से ज़्यादा मतलब रखते थे। हालांकि इससे पहले भी आ चुके साहब इन्हीं बातों से नाराज़ भी हुए थे। लेकिन उनके जाते ही वही इट्टी-वही दांव वाली कहावत कहने की बारी आ चुकी थी।
यह भी पढ़ें:-सिक्किम हादसा: CM योगी ने Tweet कर यूपी के शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, किया यह बड़ा ऐलान