World Record में दर्ज हुआ हरदोई के ललित पाल अर्कवंशी का नाम, किया है ये अनोखा काम 

गोपामऊ के अगौलापुर के रहने वाले हैं युवा कवि 

World Record में दर्ज हुआ हरदोई के ललित पाल अर्कवंशी का नाम, किया है ये अनोखा काम 

हरदोई, अमृत विचार। पेशे से शिक्षक,युवा कवि और अखिल भारतीय अर्कवंशी क्षत्रिय महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ललित पाल सिंह अर्कवंशी ने विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करते हुए पूरे देश का गौरव बढ़ाया है। बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति अंतर्राष्ट्रीय द्वारा आयोजित विश्व के सबसे बड़े वर्चुअल कवि सम्मेलन में शामिल हो कर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले ललित पाल सिंह अर्कवंशी ने 21 अगस्त 2022 से 6 सितंबर 2022 तक लगातार 400 घण्टे प्रतिभाग किया। जिसमें विश्व के 35 देशों के कवियों सहित कुल 3970 कवियों ने प्रतिभाग किया था l अनवरत 400 घण्टे चलने वाले इस रिकॉर्ड को इंडिया वर्ल्ड रिकार्ड द्वारा विश्व रिकार्ड में दर्ज़ किया गया है। 

वर्ल्ड रिकार्ड कार्यक्रम का प्रसारण ऑस्ट्रेलिया,कनाडा,न्यूजीलैंड व अमेरिका के स्थानीय चैनलों पर भी किया गया था। बताते चले विश्व के सबसे बड़े वर्चुअल कवि सम्मेलन का रिकॉर्ड बुलंदी संस्था के नाम पिछले साल 207 घण्टे दर्ज था, बुलंदी संस्था ने इस वर्ष 400 घण्टे अनवरत कार्यक्रम चला कर अपना ही रिकार्ड तोड़ कर नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया l 

संस्था उत्तराखंड राज्य के बाज़पुर शहर से संचालित है,जिसके संस्थापक उत्तराखंड के युवा कवि बादल बाज़पुरी एवं संरक्षक वरिष्ठ कवि पंकज शर्मा है। ललित पाल सिंह अर्कवंशी को इस कार्यक्रम के प्रतिभाग करने व हिंदी साहित्य को समृद्ध करने के लिए संस्था द्वारा साहित्य गौरव सम्मान से भी सम्मानित किया गया है। श्री अर्कवंशी के विश्व रिकॉर्ड में शामिल होने पर अर्कवंशी समाज के लोगों में खुशी है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: आरटीआई एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर को मिले धमकी भरे मैसेज एफआईआर दर्ज

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे