रामपुर : राज्यमंत्री और जिलाधिकारी ने खेला बैडमिंटन, मिनी स्टेडियम और पंचायत घर का किया लोकार्पण

सरकार गांवों के सर्वांगीण विकास पर दे रही जोर : राज्यमंत्री

रामपुर : राज्यमंत्री और जिलाधिकारी ने खेला बैडमिंटन, मिनी स्टेडियम और पंचायत घर का किया लोकार्पण

बैडमिंटन खेलते राज्यमंत्री बलदेव औलख और जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़

रामपुर/बिलासपुर, अमृत विचार। बिलासपुर के ग्राम पंचायत पनवड़िया में 31.30 लाख रुपये की लागत से बने मिनी स्टेडियम और 16.53 लाख रुपए की लागत से निर्मित पंचायत घर का कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ और मुख्य विकास अधिकारी डा. नंदकिशोर कलाल ने लोकार्पण किया। उन्होंने मिनी स्टेडियम में वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी सहित विभिन्न प्रकार के खेलों के लिए कराए गए प्रबंध का जायजा लिया और राज्यमंत्री, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने वॉलीबॉल और बैडमिंटन खेल कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए खेलों का महत्व बताया। इस मौके पर अधिकारियों के संग कृषि राज्यमंत्री ने बैडमिंटन भी खेला। 

मिनी स्टेडियम परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश के गांवों के सर्वांगीण विकास पर विशेष जोर दिया जा रहा है। वर्तमान में गांवों में साफ-सफाई और विभिन्न प्रकार की जरूरी सेवाएं मौजूद हैं। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा मिनी स्टेडियम की पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह मिनी स्टेडियम स्थानीय लोगों की धरोहर है इसलिए वे इसे साफ सुथरा और अच्छा बनाए रखें। उन्होंने कहा कि बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्पोर्ट कॉलेज बनाने के लिए भी प्रयास चल रहे हैं यदि उपयुक्त जगह उपलब्ध होगी तो स्पोर्ट कॉलेज बनाने का भी कार्य कराया जाएगा।

 उन्होंने सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी अपने संबोधन के दौरान जानकारी दी और कहा कि वर्तमान में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति, स्वस्थ पेयजल और बेहतर सड़कों से प्रत्येक गांव को जोड़ने के साथ-साथ विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिल रहा है। लोकार्पण के बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ और राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने बैडमिंटन खेला। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने कहा कि विकास की रूपरेखा जब तैयार होती है तब उसमें यह प्रयास किया जाता है कि प्रत्येक क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लोगों की जरूरतों को पूरा किया जा सके। स्थानीय निवासियों को यह एहसास रहे कि सरकार उनके हितों को ध्यान में रखते हुए उनकी हर जरूरत को पूरा करने के लिए प्रयास करती है।  

मुख्य विकास अधिकारी ने डा. नंद किशोर कलाल ने कहा कि मिनी स्टेडियम को तैयार कराने में सरकारी धनराशि लगाने का महत्व तभी सार्थक होगा जब इससे स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान ब्लाक प्रमुख कुलवंत औलख, जिला विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र, डीसी एनआरएलएम मंसाराम यादव, एसडीएम बिलासपुर मयंक गोस्वामी, जिला पंचायत राज अधिकारी   दुर्गा प्रसाद तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: परम्परा-दो का समापन, संगीत की महफिल से महका टीएमयू का कैंपस

ताजा समाचार