जौनपुर: विभिन्न परियोजनाओं की स्वीकृति पर विधायक ने केंद्रीय मंत्री का जताया आभार

अमृत विचार, जौनपुर। बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने बुधवार को लोकसभा नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करके काशी-अयोध्या वाया शाहगंज बाईपास मार्ग निर्माण को स्वीकृति प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया। वहीं उन्होंने मंत्री से बदलापुर विधानसभा के अंतर्गत उसरा बाजार (कलिंजरा मोड़) से तेजी बाजार, बरईपार होते हुए मछलीशहर तक के मार्ग को सीआरएफ योजना से निर्माण किए जाने की मांग की। इस मौके पर सांसद बीपी सरोज, पूर्व सांसद केपी सिंह, मनोज सिंह, चंदन त्रिपाठी उपस्थित रहे।
इसके अलावा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात करके प्रयागराज- गोरखपुर मार्ग पर भलुआही में श्रीकृष्ण नगर रेलवे यार्ड के समीप रेलवे क्रासिंग पर बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण प्रारंभ करने हेतु नक्शे को स्वीकृति प्रदान करके जल्द से जल्द भेजने का निवेदन किया।
साथ ही उन्होंने शटल ट्रेन को सुचारू रूप से नियमित चलाए जाने, वाराणसी- सुल्तानपुर रेल खण्ड पर स्थित ग्राम औंका और बछुआर में मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर गेट लगवाए जाने और बदलापुर विधानसभा में स्थित विभिन्न अण्डर पासो में बरसात के समय जलभराव से क्षेत्रीयजनो को आवागमन में होने वाले दिक्कतों से अवगत कराकर जल निकासी हेतु व्यवस्था किए जाने का मांग किया।
यह भी पढ़ें - सुल्तानपुर: लेखपाल की तहरीर पर शिकायतकर्ता पर दर्ज हुआ मुकदमा