बांदा : डॉ.बृजेश के सम्मान में विदेशी सरजमीं पर डाक टिकट जारी

बांदा : डॉ.बृजेश के सम्मान में विदेशी सरजमीं पर डाक टिकट जारी

अमृत विचार,बांदा। एकलव्य महाविद्यालय में अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष डॉ.बृजेश को बिरलैंड स्टेट राष्ट्र का अंतरराष्ट्रीय कवि घोषत करते हुए उनके ऊपर डाक टिकट जारी किया गया है। उन पर डाक टिकट जारी होने से न सिर्फ उनके परिवार के लोग बेहद खुश हैं, बल्कि जनपदवासी भी स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है।

मेवादेव ग्रंथ अकादमी के संस्थापक डॉ.बृजेश कुमार गुप्ता को बिरलैंड स्टेट राष्ट्र (बीर तावील) का अंतरराष्ट्रीय कवि घोषित कर उनके ऊपर डाक टिकट जारी किया गया है। बिरलैंड राज्य राष्ट्र की स्थापना वहां के राजा अमीर-ए-हयावी ने 2015 में की थी। यह राष्ट्र मिस्र व सूडान के बीच की सीमा पर 2060 किमी (795.4 वर्ग मील) भूमि का क्षेत्र है।

बिरलैंड राष्ट्र की प्रधानमंत्री एचआरएम प्रोफेसर डॉ.ईडन सोरियानो त्रिनिडाड ने विश्व के लगभग 26 कवियों को बिरलैंड स्टेट के अंतरराष्ट्रीय कवि घोषित कर उनके ऊपर डाक टिकट जारी किये हैं। डॉ.बृजेश के ऊपर डाक टिकट जारी होने से उनके परिवार में अपार खुशी है।

जनपद के तमाम लोगों ने उन्हें बधाई दी है। डॉ.बृजेश अब तक 8 पुस्तकों का लेखन और 17 पुस्तकों का संपादन कर चुके हैं। डॉ.बृजेश वर्तमान में एकलव्य महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग में विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें मिले इस सम्मान से जनपद के लोग खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-जीटी रोड पर ट्रक व रोडवेज बस में भिड़ंत एक की मौत, दस घायल

 

 

 

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद