मेरठ: चिकित्सक के घर में घुसे दो युवक, आईडी मांगने पर भागे

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ के मवाना में सोमवार को दो युवक सीबीसीआईडी का अधिकारी बताकर एक चिकित्सक के घर में घुस गए। चिकित्सक के घर पर नहीं होने पर परिजनों ने युवकों से आईडी मांगी तो दोनों युवक भाग निकले। परिजनों ने थाना पुलिस को जानकारी दी।
ये भी पढ़ें- मेरठ: संदिग्ध परिस्थितियों में कक्षा 6 का छात्र लापता, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मवाना के मोहल्ला मुन्नालाल निवासी डॉ. अभिषेक दंत चिकित्सक है। सोमवार को वह अपने क्लीनिक पर थे। घर में उनकी माता रेखा जैन अकेली थी। इसी दौरान दो लुटेरे अपने आप को सीबीसीआईडी अधिकारी बताते हुए घर में घुस आए। युवकों ने घर में घुसकर दरवाजा बंद कर लिया। परिजनों ने आईडी मांगी तो वह नहीं दिखा सके। जिस, पर युवक डर के चलते भाग निकले। इस पर रेखा जैन को शक हुआ और उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। दोनों युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस युवकों की पहचान कराने में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- मेरठ: भाजपा नेता सुनील भराला का जयंत चौधरी पर पलटवार, पढ़ाई लिखाई पर उठाए सवाल