मेरठ: भाजपा नेता सुनील भराला का जयंत चौधरी पर पलटवार, पढ़ाई लिखाई पर उठाए सवाल

मेरठ: भाजपा नेता सुनील भराला का जयंत चौधरी पर पलटवार, पढ़ाई लिखाई पर उठाए सवाल

मेरठ, अमृत विचार। खतौली विधानसभा में आयोजित भाईचारा सम्मेलन में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी को लेकर श्रम कल्याण बोर्ड के निवर्तमान अध्यक्ष ने कड़ी निंदा की। उन्होंने जयंत चौधरी की पढ़ाई लिखाई पर सवाल उठाया और माफी मांगने के लिए कहा।

ये भी पढ़ें- मेरठ: सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के चुनाव में भिड़े दो समुदाय के लोग, पर्ची निकालने पर हुआ विवाद

खतौली विधानसभा में हुआ था भाईचारा सम्मेलन
खतौली में हाल ही संपन्न हुए उपचुनाव में रालोद के मदन भैया ने भाजपा की राजकुमारी को हराकर जीत हासिल की थी। जीत के बाद खतौली में भाईचारा सम्मेलन आयोजित किया गया। मंच से अपने संबोधन के दौरान जयंत चौधरी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा था। ‌इस दौरान उन्होंने पठान फिल्म में कपड़ों को लेकर चल रहे विवाद पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी की थी।

बयान पर भाजपाइयों में रोष, माफी मांगे जयंत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी से भाजपाइयों में उबाल है। सोमवार को श्रम कल्यण बोर्ड के निवर्तमान अध्यक्ष पंडित सुनील भराला ने बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर अभद्र टिप्पणी की है।

उन्हें लगता है कि जयंत चौधरी की मानसिकता के तौर पर पढ़ाई लिखाई और शिक्षा की कमी रही है। इस प्रकार की टिप्पणी करना भारत के प्रधानमंत्री पर, जो संवैधानिक पद पर बैठे हो, इसके लिए जयंत चौधरी को तत्काल सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- मेरठ: टीपीनगर पुलिस का कमाल, सीज कार के बेच दिए पार्ट्स