मेरठ: सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के चुनाव में भिड़े दो समुदाय के लोग, पर्ची निकालने पर हुआ विवाद

मेरठ: सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के चुनाव में भिड़े दो समुदाय के लोग, पर्ची निकालने पर हुआ विवाद

मेरठ, अमृत विचार। दौराला थाना क्षेत्र के लोईया गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन को लेकर सोमवार को पर्ची निकालने पर विवाद हो गया। हंगामा के बीच दो समुदाय के लोगों में हाथापाई और जमकर कुर्सियां चली। सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत किया। 

ये भी पढ़ें- मेरठ: टीपीनगर पुलिस का कमाल, सीज कार के बेच दिए पार्ट्स

दो वर्गों के दो ग्रामीणों ने किया आवेदन
गांव निवासी इशरत अली पर गांव के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान थी। अधिकांश बीमार रहने के चलते इशरत ने एजेंसी छोड़ दी। इस पर गांव में खुली बैठक कर चुनाव होना था।  सोमवार को दौराला ब्लॉक से सेक्टर प्रभारी महक सिंह, एडीओ एजी राजेंद्र और सचिव अनिल सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन कराने के लिए चुनाव कराने पहुंचे। गांव निवासी मशरूफ और प्रियंका ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को लेकर आवेदन किया था।

पर्ची निकालने को लेकर हुई कहासुनी, अधिकारियों और पुलिस के सामने भिड़े
चुनाव के दौरान पर्ची निकालने को लेकर दोनों समुदाय के लोग अपने अपने आवेदक की पर्ची निकलने का दावा करने लगे। मामले ने तूल पकड़ा और दोनों समुदाय के लोगों में हाथापाई होने लगी। अधिकारियों और पुलिस ने स्थिति संभालने की कोशिश की। परंतु, इसी बीच ग्रामीणों ने एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी। मामला बिगड़ता देख कई थानों की फोर्स को मौके पर बुलाया गया। दोनों पक्षों में लाठी डंडे भी चले। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला। गांव में फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 

पुलिस कर रही सूची तैयार
सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और गांव का माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों की पुलिस सूची तैयार करने में जुट गई है। पुलिस व अधिकारियों ने झगड़े के दौरान वीडियो बनाई, जो पुलिस को सौंपी। वीडियो के आधार पर हंगामा कर रहे ग्रामीणों को चिन्हित किया जा रहा है। अभी थाने पर इस संबंध में कोई शिकायत ब्लॉक अधिकारियों की ओर से नहीं कराई गई है।

ये भी पढ़ें- मेरठ : STF ने आगरा से पकड़े हाईकोर्ट ग्रुप-सी की परीक्षा के 3 सॉल्वर