उप्र: रक्षाबंधन पर 1 से 6 अगस्त तक चलेंगी अतिरिक्त बसें
लखनऊ। रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर परिवहन निगम ने एक से छह अगस्त तक अतिरिक्त बसें चलाएगा। ये बसें आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग और कमता(अवध) बस अड्डे से विभिन्न जिलों में रवाना किया जाएगा। राजधानी में पहले से चल रही बसों के अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 565 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। …
लखनऊ। रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर परिवहन निगम ने एक से छह अगस्त तक अतिरिक्त बसें चलाएगा। ये बसें आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग और कमता(अवध) बस अड्डे से विभिन्न जिलों में रवाना किया जाएगा। राजधानी में पहले से चल रही बसों के अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 565 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है।
क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस के मुताबिक शनिवार से छह अगस्त तक रक्षाबंधन स्पेशल बसों का संचालन होगा। अतिरिक्त बसों का संचालन एक सप्ताह के लिए किया जाएगा। यात्रियों की ज्यादा भीड़ को देखते हुए इसके समय मे परिवर्तन किया गया है।
उधर,ट्रेनों में सीटें भर जाने से बस अड्डों पर भीड़ उमड़ने की आशंका है। इसको देखते हुए परिवहन निगम ने अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है। राजधानी के चारों बस अड्डों से यह बसें गोरखपुर, दिल्ली,आगरा,वाराणसी,इलाहाबाद के लिए चलेंगी। इसमें 70 एसी बसें भी शामिल हैं जिनमें सीटों के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरु कर दी गयी है। अन्य साधारण बसों में यात्री बस अड्डे पर टिकट काउंटर व बस के अंदर कंडक्टर से टिकट ले सकेंगे।