'अमेठी में लटके-झटके दिखाने आती हैं स्मृति ईरानी' , कांग्रेस नेता अजय राय का आपत्तिजनक बयान

'अमेठी में लटके-झटके दिखाने आती हैं स्मृति ईरानी' , कांग्रेस नेता अजय राय का आपत्तिजनक बयान

वाराणसी, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के ऐलान से सुर्ख़ियों में आये कांग्रेस नेता अजय राय एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ ऐसा बयान दिया है जिसको लेकर भाजपा प्रवक्ताओं ने उन्हें निशाने पर ले लिया है। अजय राय ने आज कहा कि स्मृति तो लटके-झटके लगाकर चली जाती हैं।

कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा, 'स्मृति ईरानी अमेठी में लटके-झटके दिखाने के लिए आती हैं। यह राजनीति बदला लेने के लिए प्रयोजित करेगा।' उन्होंने संकेत दिया कि राहुल गांधी 2024 में अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 2024 में वाराणसी से वह पीएम नरेंद्र मोदी को चैलेंज देंगे।

बताते चलें कि अजय राय ने कोलअसला विधानसभा में जीत के साथ राजनीति शुरू की थी। बीजेपी से लंबे साथ के बाद उन्होंने सपा के टिकट पर 2009 में वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ा। फिर कांग्रेस पार्टी के साथ आ गए और 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी को चुनौती दी। फिलहाल पार्टी की तरफ से उन्हें यूपी का प्रांतीय अध्यक्ष बनाया गया है। 

ये भी पढ़ें -Chitrakoot: सपा के पूर्व विधायक वीर सिंह गए सलाखों के पीछे, वारंट होने के बाद भी कोर्ट में नहीं हुए थे उपस्थित