प्रयागराज : कैफे संचालक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल
स्मोकिंग से मना करने पर हॉस्टल के छात्रों ने पीटा, एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
अमृत विचार, प्रयागराज। जिले के आनंद भवन के नजदीकी सुट्टा बार कैफे में शनिवार रात करीब दस बजे हॉलैंड हॉल के छात्रों ने हंगामा किया। सिगरेट पीने को लेकर छात्रों ने कैफे संचालक की बुरी तरह से पिटाई की। इसके बाद छात्र काफी देर तक उपद्रव मचाते रहे।
हालांकि मारपीट की यह घटना के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सुबह से ही इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, अमृत विचार वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 28 छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कैफे संचालक रतलाम सिंह के मुताबिक, शनिवार की रात करीब दस बजे छात्रों का एक गुट बार में बथर्ड मानने आया था। गुट में लगभग 30 से ज्यादा छात्र थे। आरोप है कि सभी छात्र शराब के नशे में थे। छात्र कैफे में स्मोकिंग करना चाह रहे थे, मगर संचालक ने उन्हें मना कर दिया।
इस पर छात्र भड़क गए और मारपीट करने लगे। कैफे संचालक का आरो है कि मारपीट के दौरान छात्रों ने उसके गले से सोने की चेन भी छीन ली। थाना प्रभारी राममोहन राय ने बताया कि रंगदारी मांगने, लूट समेत अन्य कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मारपीट की यह घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है, जिसका फुटेज भी सामने आया है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या : घने कोहरे के साथ बढ़ती सर्दी की शुरुआत