काकोरी बलिदान दिवस: अयोध्या में चित्रकला के माध्यम से शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि
13.jpg)
अमृत विचार, अयोध्या। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत काकोरी बलिदान दिवस पर अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय एवं आर्ट गैलरी में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें स्वदेश संस्थान, सागर कला भवन, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, परमहंस महाविद्यालय समेत आठ संस्थानों के 50 छात्र-छात्राओं एवं कलाकारों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के संयोजक एसबी सागर प्रजापति ने बताया कि छायाचित्र प्रदर्शनी 15 दिसंबर को आयोजित हुई थी। जबकि चित्रकला प्रतियोगिता रविवार को आयोजित हुई। उन्होंने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल ने विशिष्ट कलाकृतियों का चयन किया।
उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि रेजीडेंट मजिस्ट्रेट अयोध्या संदीप श्रीवास्तव, रामकथा संग्रहालय के उपनिदेशक योगेश कुमार ने प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पाने वाले डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आशीष कुमार, द्वितीय पुरस्कार सागर कला भवन की सिपाली कनौजिया, तृतीय पुरस्कार डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की उमा कुमारी व आठ सांत्वना पुरस्कार वैष्णवी त्रिपाठी, अंकित कुमार, रिद्धिमा गुप्ता, प्रवीण कुमार, जयंती, ऋषभ वर्मा, सोनू प्रजापति, रिया प्रजापति एवं मनासा गुप्ता को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर मनीराम विश्वकर्मा, मनीष देव, गायक धनुषधारी चतुवेर्दी, वीथिका सहायिका अनुपमा सिंह, केडी प्रजापति व शिव कुमार मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें;-लखनऊ: परीक्षार्थियों को इंटरव्यू की टिप्स देंगे मंत्री असीम अरुण