अयोध्या : रोटरी क्लब समाजसेवा का बड़ा संगठन: पंकज
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और डुमरियागंज सांसद ने गोष्ठी में की शिरकत
अमृत विचार, अयोध्या। रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन सार्वजनिक छवि के अंतर्गत उन्नयन विषय पर अंतर जनपदीय संगोष्ठी स्थानीय होटल के सभागार में आयोजित की गई, जिसमें मध्य प्रदेश के सतना से लेकर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर के 90 क्लबों के 300 से अधिक प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी व विशिष्ट अतिथि डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल रहे। पंकज चौधरी ने कहा कि आज पूरे विश्व में रोटरी सार्वजनिक छवि के कार्यक्रमों द्वारा विश्व का सबसे बड़ा समाज सेवा का संगठन बन चुका है।
डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि प्रभु श्रीराम की धरा आज वैश्विक स्तर पर एक अलग पहचान बना चुकी है। रोटरी का सदस्य होना स्वयं में गौरव की बात है। संगोष्ठी चेयरमैन महेन्द्र कुमार सिंह ने स्वागत किया। आभार ज्ञापन क्लब के अध्यक्ष डॉ. अजीत प्रताप सिंह ने किया।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ की शगुन राज्य बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल में