Ayodhya News : जंगली फल खाने से नौ बच्चों समेत 12 बीमार, District Hospital में चल रहा इलाज

Ayodhya News : जंगली फल खाने से नौ बच्चों समेत 12 बीमार, District Hospital में चल रहा इलाज

अयोध्या, अमृत विचार : बाबा बाजार थाना क्षेत्र के उमापुर गांव के जंगल में जंगली फल खाने से नौ बच्चों समेत 12 बीमार हो गए। जिन्हें नजदीकी सीएची में पहुंचाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर सभी को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज चल रहा है। 

दरअसल, उमापुर गांव के जंगल में रविवार शाम कुछ लोग गोमती नदी किनारे बकरी चरा रहे थे। इसी दौरान मौजूद बच्चों की नजर जंगली फल पर पड़ी। इसके बाद बच्चे फल तोड़कर खाने लगे। उसके बाद इन सभी लोगों को उल्टी व पेट दर्द की शिकायत होने लगी। रात नौ बजे के करीब सभी को सीएचसी सुनबा ले जाया गया। जहां हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

बीमार लोगों में कुसुम (22) सुशीला (35), राजीव (7), कार्तिक (6), जामवती (9), संध्या (8), विमला (11), राधा (13), रवि कुमार (5), राजलली (17), अंकित (7) व शांति देवी (4) शामिल हैं। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, जट्रौफा के फल का बीज खाने से सभी बीमार हुए हैं। जिला अस्पताल के डॉ वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि इमरजेंसी में भर्ती लोगों का इलाज चल रहा है। सभी की हालत में सुधार हो रहा है।

यह भी पढ़ें- Ayodhya News : जमीनी विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी दर्ज