अयोध्या : सड़क हादसे में सिक्योरिटी गार्ड की मौत

अयोध्या : सड़क हादसे में सिक्योरिटी गार्ड की मौत

अमृत विचार, अयोध्या। थाना कैंट क्षेत्र अन्तर्गत रविवार को कोटसराय के निकट सड़क हादसे में लिम्का फैक्ट्री में तैनात सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई।

बताया जाता है कि रौनाही थाना क्षेत्र के बैदरापुर निवासी शिवबरन बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान कोट सराय के निकट उनकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

पुलिस ने गंभीर रूप से घायल सिक्योरिटी गार्ड को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। एसओ रतन शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: 150 गरीब, बेसहारा एवं जरूरतमंदों को बांटे कंबल

ताजा समाचार