लखनऊ : शराब लत को पूरा करने के लिए डॉक्टर के क्लीनिक में की थी लूट

गत 12 नवंबर को गुडम्बा के कुर्सी रोड में फूलबाग कॉलोनी स्थित क्लीनिक में घुसकर बाइक सवार दो लुटेरों ने डॉक्टर से की थी लूट

लखनऊ : शराब लत को पूरा करने के लिए डॉक्टर के क्लीनिक में की थी लूट

तमंचा तानकर और सिर पर तमंचे की बट से वार कर गल्ले से 11 हजार रुपये नगद लूट ले गए थे आरोपी

अमृत विचार, लखनऊ। गुडम्बा कोतवाली क्षेत्र के कुर्सी रोड स्थित फूलबाग कॉलोनी में क्लीनिक में घुसकर तमंचे के दम पर डॉक्टर से लूट करने वाले दो में से एक शातिर लुटेरे को शुक्रवार को पुलिस ने सेंट मेरी तिराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया, जबकि दूसरा साथी मौके से भाग निकला। गिरफ्तार लुटेरे की पहचान मूलरूप से गोरखपुर जिले के चौरी-चौरी थानांतर्गत रामपुर रुकवा के रहने वाले नवाब अंसारी (34) के रूप में हुई है। नवाब नई दिल्ली सकरपुर थाना क्षेत्र में पेस्ट कंट्रोल करने का काम करता है।

डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि गत 12 नवंबर की रात फूलबाग कॉलोनी में निजी क्लीनिक में घुसकर बाइक सवार दो बदमाशों ने डॉ. शब्बीर हुसैन से तमंचा सटाकर लूट करने का प्रयास किया था। विरोध करने पर लुटेरों ने तमंचे की बट सिर पर मारकर डॉक्टर को घायल कर दिया और गल्ले में रखे 11 हजार रुपये नगद और डॉक्टर का मोबाइल फोन लेकर भाग निकले थे।

डॉक्टर की ओर से गुडम्बा कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। शुक्रवार को सेंट मेरी तिराहे के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक आते दिखे तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, इसपर लुटेरे बाइक घुमाकर उल्टे पांव भागने लगे।

भागने के क्रम में बाइक फिसल गई और दोनों जमीन पर गिर पड़े। पीछे बैठा युवक चकमा देकर मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने नवाब को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा और दो कारतूस बरामद किये गये हैं। भागे हुए युवक की पहचान हो चुकी है, उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

शराब की लत पूरी करने के लिए की थी लूट

 डीसीपी एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि नवाब अपने एक मित्र से मिलने लखनऊ आया हुआ था। यहां दोनों ने 12 नवंबर की शाम मिलकर शराब पी। पैसे खत्म हो गए तो और अधिक शराब खरीदने के लिए ही नशे में धुत होकर दोनों ने डॉ. शब्बीर की क्लीनिक में लूट की थी। मिली जानकारी के अनुसार नवाब के खिलाफ पूर्व से गोरखपुर के गोरखधाम थाने में एक प्राथमिकी दर्ज है। उसके आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : मेघालय में तैनात सैन्यकर्मी के घर में लाखों की चोरी