शहर में लगा महिला खिलाड़ियों का जमावड़ा, आज से शुरू राज्य स्तरीय महिला हॉकी और राज्य स्तरीय महिला टेनिस प्रतियोगिता

स्पोर्ट्स कॉलेज में खेले जायेंगे हॉकी के मुकाबले, टेनिस के मुकाबले केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होंगे

शहर में लगा महिला खिलाड़ियों का जमावड़ा, आज से शुरू राज्य स्तरीय महिला हॉकी और राज्य स्तरीय महिला टेनिस प्रतियोगिता

लखनऊ, अमृत विचार: प्रदेश भर के विभिन्न जनपदों से महिला खिलाड़ी रविवार की शाम लखनऊ पहुंचने शुरू हो गये। सोमवार से शुरू होने वाली राज्य स्तरीय महिला हॉकी और टेनिस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने को महिला खिलाड़ियों की भीड़ शहर में जमा हो गई है। खेल विभाग के क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ की देखरेख में होने वाले इन खेलों के आयोजन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। हॉकी के मुकाबले कुर्सी रोड स्थित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में खेले जायेंगे वहीं टेनिस में श्रेष्ठता की जंग केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर होगी। आयोजकों के अनुसार मुकाबले सुबह और शाम के सत्र में खेले जायेंगे।

प्रदेश स्तरीय हॉकी टूर्नामेंट में 18 से 20 नवंबर के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। स्पोर्ट्स कॉलेज में सुबह सात बजे से पहला मुकाबला खेला जायेगा। उद्घाटन मुकाबले में मेजबान लखनऊ के सामने आगरा की चुनौती होगी। खेल विभाग के अधिकारियों के अनुसार हॉकी प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जनपदों की 19 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन्हें चार पूलों में बांटा गया है। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले 20 को खेले जायेंगे। मुकाबलों के लिए खिलाड़ियों ने स्पोर्ट्स कॉलेज के हॉकी मैदान में अभ्यास भी किया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी लखनऊ अजय कुमार सेठी ने बताया कि हॉकी टीमों को महिला कॉलेज और टेनिस के खिलाड़ियों को बाबू स्टेडियम में ठहराने की व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता का उद्घाटन एमएलसी इंजी. अवनीश कुमार सिंह करेंगे। इस मौके पर कई खेलों के दिग्गज खिलाड़ी मौजूद रहेंगे।

हॉकी में ये टीमें ले रही हैं हिस्सा

पूल ए: लखनऊ, आगरा, बस्ती, देवीपाटन

पूल बी: गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, कानपुर

पूल सी: झांसी, मुरादाबाद, मेरठ, अलीगढ़, मिर्जापुर

पूल डी: वाराणसी, बरेली, प्रयागराज, गोरखपुर, सहारनपुर

दो दिन चलेगा टेनिस टूर्नामेंट

टेनिस प्रतियोगिता में प्रदेश भर की तकरीबन 40 खिलाड़ी शामिल हो रही है। लखनऊ पहुंचने वाले टेनिस खिलाड़ियों ने भी शाम को केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर वार्म अप किया। 18 मंडलों के टेनिस खिलाड़ी इस मुकाबले में दम दिखाने को तैयार है।

यह भी पढ़ेः लखनऊः यूजी पब्लिक स्कूल बना चैंपियन, हॉकी टूर्नामेंट