क्रेता-विक्रेता सम्मेलन से बढ़ेगा आलू का निर्यात, जनवरी में आगरा, पटना व मुंबई में कार्यक्रम

लखनऊ। देश के साथ विदेश में उत्तर प्रदेश के आलू का निर्यात बढ़ाने की हाफेड ने योजना बनाई है। निर्यात के लिए जनवरी में क्रेता-विक्रेता सम्मेलन कराया जाएगा, जो आगरा, पटना, मुंबई, हैदराबाद व बेंगलुरु में होगा। कार्यक्रम की तिथियां शासन तय करेगा। क्रेता-विक्रेता सम्मेलन में आलू बेल्ट जिलों के 10-10 किसान व निर्यातक शामिल होंगे, जो सीधा संवाद करेंगे। किसान आलू की विशेषता, गुणवत्ता, उपलब्धता व पैदावार की जानकारी देंगे, जिसमें दोनों की बीच निर्यात की सहमति बनेगी। इसके अलावा महाराष्ट्र व बिहार में आलू पहले से अधिक मात्रा में भेजा जाएगा। वैसे बिहार में भी आलू की पैदावार होने लगी है। फिरभी उत्तर प्रदेश का आलू लोगों को ज्यादा पंसद है। हाफेड के नोडल अधिकारी एसके सुमन ने बताया कि ज्यादातर देश में आलू का निर्यात उत्तर प्रदेश से होता है, जो और बढ़ने से किसानों को वाजिब दाम मिलेंगे।