अयोध्या : शोधार्थियों को प्रविधियों का ज्ञान होना जरुरी : प्रो राजेन्द्र

अयोध्या : शोधार्थियों को प्रविधियों का ज्ञान होना जरुरी : प्रो राजेन्द्र

अमृत विचार, अयोध्या। डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा ललित कला विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय शोध परक विषय पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान के मुख्य अतिथि प्रो. राजेन्द्र पी ममगाई, प्रसिद्ध अर्थशास्त्री एवं विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग, दून विश्वविद्यालय ने शोधार्थियों को गुणात्मक शोध के लिए प्रोत्साहित किया।

कहा कि शोध समस्या के निराकरण के लिए शोध के उद्देश्य, पैरामीटर की उपयोगिता व प्रतिचयन तकनीक के विभिन्न आयामों से परिचित होना होगा। प्रो. ममगाई ने बताया कि आज गुणवत्ता आधारित शोध कार्य की जरूरत है।अध्यक्षता अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास के प्रो. आशुतोष सिन्हा ने की।

उन्होंने बताया कि आज शोध के मौलिक स्वरूप की नितान्त आवश्यकता है। अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. विनोद कुमार ने भी उद्बोधन दिया। संचालन संयोजिका डा.सरिता द्विवेदी और धन्यवाद ज्ञापन डा. प्रिया कुमारी ने किया। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : बढ़ी ठिठुरन, 6800 कंबल बांटेगा प्रशासन, निगम के अलाव ठंडे