अद्भुत...अविश्वसनीय..अकल्पनीय... नए अवतार में नई दुनिया में ले जाती James Cameron की Avatar: The Way of Water
मुंबई। जेम्स कैमरून की मोस्ट अवेटेड मूवी 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' (James Cameron Most Awaited Movie 'Avatar: The Way of Water') दुनियाभर के थिएटर्स में आज 16 दिसंबर 2022 रिलीज हो गई है। फैंस करीब 13 साल से अवतार के सीक्वल का इंतजार कर रहे थे और ये इतंजार आज खत्म हो गया है। फिल्म का फर्स्ट डे और फर्स्ट शो देखने के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन सामने आने लगे हैं। पब्लिक बता रही है कि उन्हें शानदार विजुअल्स और जबरदस्त VFX से भरी ये फिल्म कैसी लगी। ज्यादातर लोग यही कह रहे हैं कि मूवी देख उनके होश उड़ गए।
Watched #AvatarTheWayOfWater last night and Oh boy!!MAGNIFICENT is the word. Am still spellbound. Want to bow down before your genius craft, @JimCameron. Live on!
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 14, 2022
अवतार 2 को IMDb पर 10 में से 8.2 रेटिंग मिली है। जबकि 2009 में रिलीज हुई अवतार को 7.8 रेटिंग दी गई थी। फिल्म के डायरेक्टर जेम्स कैमरून हैं और स्क्रिप्ट जेम्स कैमरून, Rick Jaffa और Amanda Silver ने लिखी है। फिल्म में Sam WorthingtonZoe, Zoe Saldana और Sigourney Weaver सहित तमाम स्टार्स ने अहम किरदार निभाए हैं। 'अवतार 2' का बजट लगभग 2100 करोड़ रुपये है। ये इंडिया में 3800 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई है।
ये भी पढ़ें : Google पर Most Searched Asian Actress बनीं Katrina Kaif
जेम्स कैमरून ने 2009 में अवतार रिलीज की थी। उस समय इस मूवी ने सिनेमा की दुनिया ही बदलकर रख दी थी। इसमें पैंडोरा में रहने वाले प्राणी नावी की कहानी को दिखाया गया था। इस कहानी के बारे में जेम्स ने 1994 में लिखना शुरू किया था। वो अपनी 'टाइटैनिक' (1997) की रिलीज के दो साल बाद 1999 में इस फिल्म को रिलीज करना चाहते थे, लेकिन उस समय वो टेक्नोलॉजी मौजूद नहीं थी, जो जेम्स अपनी फिल्म में यूज करना चाहते थे। इसलिए उन्हें इंतजार करना पड़ा और फिर 2009 में उन्होंने इतिहास रच दिया।
#AvatarTheWayOfWater is by far the most important film for the future of cinema. Was blown away by the visuals and the emotions. It’s amazing when the biggest filmmaker of the world chooses his film to give an important message. I wanna see it again in imax 3d @Disney
— VarunDhawan (@Varun_dvn) December 14, 2022
बता दें 16 दिसंबर 2009 में फिल्म निर्माण को एक नये मुकाम पर ले जाते हुए जेम्स कैमरन ने विज्ञान पर आधारित फिल्म अवतार का निर्माण किया था। दुनियाभर में इस फिल्म ने 2.7 अरब डॉलर की कमाई की थी।
ये भी पढ़ें : Besharam Rang Controversy : प्रकाश से स्वरा तक पठान की पादुकोण के सपोर्ट में उतरे सिनेमा के ये सितारे